patrika.com पर देखिए 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल…।
राज्य शिक्षा केंद्र ने गुरुवार को 5वीं और 8वीं की परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है। दोनों कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षा 6 से 14 मार्च तक होगी। इसमें निजी और सरकारी स्कूलों के 22 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। गुरुवार को यह टाइमटेबल जारी किया गया है। परीक्षा में शासकीय और निजी स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग लेंगे। पांचवीं की परीक्षा 6 से 13 मार्च तक तो 8वीं की परीक्षा सुबह 9 से 11.30 बजे तक होगी। इस वर्ष, 5वीं और 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में करीब 22 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे, जो पिछले साल से अधिक है। बता दें, बोर्ड पैटर्न पर करवाई जाने वाली ये परीक्षा यह तीसरा साल है। गुणवत्ता सुधार के लिए यह कदम उठाए गए थे।
10वीं बोर्ड की परीक्षा कब होगी?
mpbse 10th time table 2024. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने भी कुछ समय पहले एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं का टाइम टेबल जारी किया है। उसके मुताबिक एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होगी, जो 28 फरवरी तक चलेगी. हाई स्कूल परीक्षा सोमवार, 5 फरवरी को हिंदी विषय के साथ शुरू होगी और बुधवार, 28 फरवरी 2024 को एनएसक्यूएफ के समस्त विषय एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ समाप्त होगी। इस परीक्षा में करीब 8 लाख से अधिक छात्र परीक्षा देने वाले हैं। अधिक जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ का अवलोकन जरूर करें।
12वीं बोर्ड की परीक्षा कब होगी? mpbse 12th time table 2024. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जो टाइम टेबल जारी किया है, उसके मुताबिक 12वीं बोर्ड की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च 2024 तक चलेगी। एमपी हायर सेकंडरी की परीक्षा मंगलवार, 6 फरवरी को हिंदी पेपर के साथ शुरू होगी और मंगलवार, 5 मार्च 2024 को उर्दू, मराठी के साथ खत्म होगी। 12वीं में भी इस बार 8 लाख के करीब स्टूड़ेंट्स परीक्षा देने वाले हैं।