मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के बाद अब रिजल्ट पर सभी की निगाह टिक गई है। छात्रों और अभिभावकों का इंतजार शुरू हो गया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल (mpbse) ने अभी तक रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन, सूत्रों के मुताबिक बोर्ड ने अप्रैल माह में ही रिजल्ट घोषित करने की तैयारी की जा रही है। कहा जा रहा है कि इस बार 22 अप्रैल के बाद कभी भी रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। यानी अप्रैल अंत तक रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।
मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं में 15 लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इनमें 12वीं में 6 लाख और करीब 9 लाख परीक्षार्थी 10वीं में बैठे थे। 10वीं की परीक्षाएं 5 फरवरी से 20 मार्च तक चली थी, वहीं 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 20 मार्च तक हुई थी। हमेशा ही बोर्ड की तैयारी होती है कि परीक्षा खत्म होने के 30-45 दिनों में रिजल्ट घोषित कर दिया जाए। इस बार भी बोर्ड ने समय से पहले रिजल्ट घोषित करने की तैयारी की है।
इस बीच बोर्ड ने अब तक 10वीं और 12वीं की करीब 90 फीसदी कॉपियों की जांच पूरी कर ली है। इसके बाद रिजल्ट बनाने और उसे कंप्यूटर में अपलोड करने का वक्त लगेगा। उम्मीद की जा रही है कि अप्रैल माह में ही रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं। हालांकि आमतौर पर एमपी बोर्ड के रिजल्ट मई माह तक जाते हैं।
इस बीच, माना जा रहा था कि शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में भी लगाए जाने का असर रिजस्ट पर पड़ कता है, लेकिन शिक्षा मंडल ने ऐसी व्यवस्था की है कि कुछ कॉपियों की जांच करने वाले कम ही शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगाई जाएगी। इस लिए रिजल्ट समय से पहले भी जारी किया जा सकता है।
एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट अप्रैल माह के अंत तक जारी करने की तैयारी तेजी से चल रही है। यह दोनों ही रिजल्ट सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। रिजल्ट mpbse.nic.in पर जारी होगा। हालांकि आचार संहिता चलने के कारण इस बार शिक्षा मंत्री इसे जारी नहीं करेंगे। बोर्ड के ही बड़े अधिकारी इस रिजल्ट की घोषणा करेंगे।