scriptMP Board 10th, 12th Result 2023: समय पर आएगा रिजल्ट, स्कूल शिक्षा मंत्री जारी करेंगे परिणाम | MP Board 10th, 12th Result 2023 Date and Time mpbse nic in | Patrika News
भोपाल

MP Board 10th, 12th Result 2023: समय पर आएगा रिजल्ट, स्कूल शिक्षा मंत्री जारी करेंगे परिणाम

MP Board 10th, 12th Result 2023 Date and Time mpbse nic in. 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की संभावित तारीख को लेकर यह है अपडेट खबर…।

भोपालApr 15, 2023 / 12:49 pm

Manish Gite

mpbse.png

बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर ही रिजल्ट देखें।

 

MP Board 10th, 12th Result 2023 Date and Time mpbse nic in. मध्यप्रदेश के 19 लाख स्टूडेंट्स के लिए यह अच्छी खबर है कि इस बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जल्दी आने वाला है। एमपी बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (mpbse) ने जल्दी रिजल्ट जारी करने की तैयारी कर ली है। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि यह रिजल्ट 29 अप्रैल 2023 को ही जारी कर दिया जाएगा। स्कूल शिक्षा मंत्री रिजल्ट जारी करेंगे।

एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परिणाम (mp board 10th 12th result 2023) को इसी माह के अंत तक जारी करने की तैयारी कर ली है। पूरे प्रदेश की कॉपियों को जांचने का काम पूर्ण हो गया है, वहीं 20 अप्रैल तक मूल्यांकन का काम भी पूरा हो जाएगा। इसके बाद स्टूडेंट्स के मार्क्स कंप्यूटर में अपलोड कर दिए जाएंगे। अगले 10 दिनों में रिजल्ट जारी किया जा सकता है। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार कंप्यूटर का बटन दबाकर रिजल्ट जारी कर देंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछली बार 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 29 अप्रैल 2022 को घोषित हो गया था। इसी दिन मेरिट लिस्ट भी जारी हो गई थी। रिजल्ट घोषित होने से पहले MP Board 10th 12th Result 2023 से जुड़ी ऑफिशियल जानकारी पहले ही मीडिया को दे दी जाएगी। इसलिए रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए patrika.com पर देखते रहें।

 

रिजल्ट को लेकर अपडेट

सूत्रों के मुताबिक कई स्टूडेंट्स मध्यप्रदेश के बोर्ड आफिस में फोन करके पूछ रहे हैं कि 10वीं का रिजल्ट कब आएगा (mp board 10th result kab aayega)। जबकि 12वीं के स्टूडेंट्स भी भी इसी प्रकार के सवाल कर रहे हैं। लेकिन, फिलहाल अब तक रिजल्ट की तारीखों (result date) का ऐलान नहीं हुआ है।

 

mpbse2.png
यह भी देखेंः

10th, 12th Result 2023: आने वाला है एमपी बोर्ड का रिजल्ट, यह है अपडेट

एसएमएस पर भी मिलेगा रिजल्ट 10th 12th Result Via SMS

बोर्ड ने इस बार एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट जानने की व्यवस्था की है। रिजल्ट घोषित होने के बाद लाखों स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स वेबसाइट पर सर्चिंग शुरू कर देते हैं, ऐसी स्थिति में बोर्ड की वेबसाइट पर एक समय में ही लोड बढ़ जाता है, ऐसी स्थिति में वेबसाइट स्लो हो जाती है या कई बार साइट ही क्रैश हो जाती है। वेबसाइट पर लोड कम करने के लिए रिजल्ट को एसएमएस के जरिए भी दिया जाएगा।

 

ऐसे चेक करें रिजल्ट (chek kare result)

सबसे पहले मोबाइल फोन के मैसेज बाक्स में जाएं।
फोन में टाइप करें MPBSE10
फिर स्पेस देकर ROLL NUMBER अंकित करें।
इस मैसेज को 56263 पर सेंड कर दें।
रिप्लाई का इंतजार करें
पलक झपकते ही आपके मोबाइल पर अंक आ जाएंगे।

 

mpbse02.png

यह है अधिकृत वेबसाइट

एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का परिणाम मध्यप्रदेश बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर सबसे पहले जारी होगा। बोर्ड की वेबसाइट है mpresults.nic.in या mpbse.nic.in है। इस वेबसाइट पर जाएं और 10वीं या 12वीं की लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद रोल नंबर लिखकर सबमिट कर दीजिए। रिजल्ट आपकी कंप्यूटर या मोबाइल की स्क्रीन पर आ जाएगा।

 

यह भी देखें

mp board result 2023: 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर आई अच्छी खबर, देखें अपडेट

 

10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर ताजा अपडेट के लिए देखते रहें patrika.com/bhopal-news/

Hindi News/ Bhopal / MP Board 10th, 12th Result 2023: समय पर आएगा रिजल्ट, स्कूल शिक्षा मंत्री जारी करेंगे परिणाम

ट्रेंडिंग वीडियो