भोपाल. मध्यप्रदेश में सत्ता कांग्रेस ( Congress ) के पास है, लेकिन हनक में बीजेपी ( BJP )के नेता है। तीन दिनों के अंदर बीजेपी के दो नेताओं ( BJP leaders ) ने सरकारी अधिकारियों को कूटा तो एक बल्ला लेकर धमकाने पहुंच गया। मध्यप्रदेश के तीन जिलों में अफसरों के ऊपर कहर बनकर टूटे हैं भाजपा के नेता। बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी ( BJP leaders goofing ) के शिकार दो अफसर ( government officers ) अस्पताल में भर्ती हैं।
सबसे पहले बात बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की करतूत की करते हैं। कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और बीजेपी के विधायक आकाश विजयवर्गीय क्रिकेट प्रेमी तो शुरू से हैं। लेकिन कभी दुनिया के सामने बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर पाए है। शहर में खतरनाक मकान तोड़ने आए नगर निगम के अधिकारियों पर ही इसका प्रयोग किया।
आकाश विजयवर्गीय ने बल्ला लेकर निगम के अधिकारी की पिटाई की। बल्ले से कैलाश विजयवर्गीय के लल्ला को मन नहीं भरा तो लात-घूसों की बरसात की। सिर्फ आकाश विजयवर्गीय ही नहीं उनके समर्थकों ने भी निगम के अधिकारियों पर लात घूंसे बरसाएं। पीड़ित निगम अधिकारी अभी इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती है।
दमोह में सामने आया एक और बल्लेबाज
लगता है कि आकाश विजयवर्गीय की करतूत से दूसरे बीजेपी नेताओं ने भी प्रेरणा ली है। दमोह में भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल नगर पालिका दफ्तर में बल्ले के साथ आ धमके। नेताजी शान से लेखपाल के कमरे में घुस गए और बैट दिखाकर उन्हें धमकाया।
लगता है कि आकाश विजयवर्गीय की करतूत से दूसरे बीजेपी नेताओं ने भी प्रेरणा ली है। दमोह में भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल नगर पालिका दफ्तर में बल्ले के साथ आ धमके। नेताजी शान से लेखपाल के कमरे में घुस गए और बैट दिखाकर उन्हें धमकाया।
बताया जा रहा है कि बीजेपी के दूसरे बल्लेबाज में सरकारी योजनाओं में शिकायत को लेकर वहां पहुंचे थे। किसी योजना का पैसा हिताग्रहियों के खाते में नहीं पहुंचा था। इसलिए नेताजी नाराज थे और बल्ला लेकर अधिकारी को धमकाने पहुंच गए।
इसे भी पढ़ें: ‘बल्लामार’ विधायक के समर्थकों को निगम ने दिखाया ‘पावर’, ‘SALUTE AKASH JI’ वाले पोस्टर को उखाड़ा तीसरे तो निकले सबसे खतरनाक
सतना वाले बीजेपी नेता तो सबसे खतरनाक निकले। सरकारी अफसर को अपने बल्ले से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। सतना के राम नगर में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ को उनके दफ्तर में ही घुसकर पीट दिया। सीएमओ को गंभीर हालत में सतना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सतना वाले बीजेपी नेता तो सबसे खतरनाक निकले। सरकारी अफसर को अपने बल्ले से पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। सतना के राम नगर में भाजपा के नगर पंचायत अध्यक्ष ने सीएमओ को उनके दफ्तर में ही घुसकर पीट दिया। सीएमओ को गंभीर हालत में सतना जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इसे भी पढ़ें: देखिए, मध्यप्रदेश की चार बड़ी खबरें, विधायक के बाद सतना में बीजेपी नेता ने की गुंडई नगर पंचायत अध्यक्ष रामसुशील पटेल उल्टे ही पुलिस केस दर्ज करवाने थाने पहुंच गया। उसने कहा कि सीएमओ देवरत्न सोनी ने ही मेरे साथ मारपीट की है। रामसुशील पटेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता डॉ राजेंद्र कुमार सिंह के इशारे पर हमला किया गया है।
इसे भी पढ़ें: ‘देव से महादेव’ लिखने वाले आकाश ‘कैलाश’ के अक्श से निकलना चाहते हैं बाहर, बैटकांड के पीछे की ये है कहानी! गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं की गुंडागर्दी पर पार्टी के सभी बड़े नेता चुप हैं। कमलनाथ सरकार की हर गतिविधि पर बयान देने वाले शिवराज सिंह चौहान अपने नेताओं की गुंडागर्दी पर खामोश हैं। ये घटनाएं तो तीन दिनों के अंदर की है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बेटे भी कुछ लोगों के साथ मारपीट की थी। उस मामले में प्रबल पटेल जेल में हैं।