scriptअगला प्रदेशाध्यक्ष कौन ? इस तस्वीर के सामने आते ही चली सियासी हवा.. | MP BJP new state president discussion a picture of Narottam Mishra holding VD Sharma's hand surfaced | Patrika News
भोपाल

अगला प्रदेशाध्यक्ष कौन ? इस तस्वीर के सामने आते ही चली सियासी हवा..

MP BJP: नए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष की चर्चाओं के बीच मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से नरोत्तम मिश्रा ने की मुलाकात, एक दूसरे का हाथ पकड़े तस्वीर की पोस्ट…।

भोपालDec 28, 2024 / 08:57 pm

Shailendra Sharma

vd sharma narottam mishra
MP BJP: मध्यप्रदेश में भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच शनिवार को एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने सियासी गलियारों में चल रही हवाओं का रूख और बढ़ा दिया है। ये तस्वीर मौजूदा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की है जिसमें दोनों एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को नरोत्तम मिश्रा ने अपने एक्स हैंडल से शेयर भी किया है जिसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
narottam tweet

वीडी शर्मा का हाथ पकड़े नरोत्तम मिश्रा की तस्वीर

पूर्व गृहमंत्री और भाजपा में न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को भोपाल में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई है। बंद कमरे में हुई मुलाकात के दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई ये तो नहीं पता लेकिन इस मुलाकात के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। नरोत्तम मिश्रा ने वीडी शर्मा के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है- आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भेंट हुई। इस सौजन्य भेंट के दौरान अध्यक्ष से वर्तमान परिदृश्य पर सारगर्भित चर्चा का अवसर प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़ें

एमपी को 15 जनवरी तक मिल सकता है नया बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, ये हैं दावेदार



15 जनवरी तक मिल सकता है नया प्रदेशाध्यक्ष

मध्यप्रदेश में अभी भाजपा आलाकमान का पूरा फोकस शहर और जिला अध्यक्ष पर है जिसके बाद 15 जनवरी तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने की बात सामने आ रही है। नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए फिलहाल कई दावेदारों के नामों की चर्चाएं हैं जिनमें ब्राह्मण, ओबीसी और अनुसूचित जाति से आने वाले नेता शामिल हैं। इनमें नरोत्तम मिश्रा का नाम भी शामिल हैं और वो एक मजबूत दावेदार बताए जा रहे हैं। ऐसे में नरोत्तम मिश्रा और वीडी शर्मा की इस मुलाकात के बाद फिर से चर्चाओं ने जोर पकड़ना शुरु कर दिया है।

Hindi News / Bhopal / अगला प्रदेशाध्यक्ष कौन ? इस तस्वीर के सामने आते ही चली सियासी हवा..

ट्रेंडिंग वीडियो