वीडी शर्मा का हाथ पकड़े नरोत्तम मिश्रा की तस्वीर
पूर्व गृहमंत्री और भाजपा में न्यू ज्वाइनिंग टोली के संयोजक नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को भोपाल में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच बातचीत हुई है। बंद कमरे में हुई मुलाकात के दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई ये तो नहीं पता लेकिन इस मुलाकात के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। नरोत्तम मिश्रा ने वीडी शर्मा के साथ हुई मुलाकात की तस्वीरें एक्स हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा है- आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से भेंट हुई। इस सौजन्य भेंट के दौरान अध्यक्ष से वर्तमान परिदृश्य पर सारगर्भित चर्चा का अवसर प्राप्त हुआ। यह भी पढ़ें