पढ़ें ये खास खबर- MP Honeytrap Case : नोटिस के बावजूद आज पूर्व CM कमलनाथ से न तो पेनड्राइव ले सकेगी SIT, न ही बयान, जानें वजह
भाजपा कार्यालय में हुई अहम बैठक
इसे लेकर मध्य प्रदेश भाजपा ने भी खास तैयारी कर ली है। पार्टी बंगाल संवाद के जरिए प्रदेश के भाजपा कार्यकर्ताओं के सहारे पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और उन्हें सहारा देने की योजना बना रही है। इस संबंध में चर्चा के लिये भोपाल स्थित बीजेपी ऑफिस में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री शिव प्रकाश, सीएम शिवराज, मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग गोपाल भार्गव समेत पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
पढ़ें ये खास खबर- जूनियर डॉक्टर की हड़ताल का तीसरा दिन : OPD और इमरजेंसी के बाद अब ब्लैक फंगस की इलाज भी ठप
इस तरह बनेगी नीति
बैठक में चर्चा के दौरान सुनिश्चित किया गया कि, अब से मध्य प्रदेश के कार्यकर्ताओं को भी पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसाओं के संबंध में जानकारी दी जाएगी। इसके बाद पश्चिम बंगाल के भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने पर भी काम किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर मध्य प्रदेश से कार्यकर्ता को पश्चिम बंगाल भेजकर वहां के भाजपाइयों को सहारा देने का भी काम किया जाएगा। इसके साथ ही, देशभर में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ माहौल बनाया जाएगा। पार्टी ने तय किया है कि, 15 जून तक कोरोना के कारण लॉकडाउन है। लॉकडाउन खत्म होते ही भाजपा एक्टिव मोड में आने की तैयारी कर रही है।
पढ़ें ये खास खबर- कोरोना की तीसरी लहर से इस तरह लड़ेंगे CM शिवराज, बनाया एक्शन प्लान
अब तक 35 भाजपा कार्यकर्ता गवा चुके जान- गौर
बैठक में शामिल हुईं भाजपा नेता और विधायक कृष्णा गौर ने चर्चा के दौरान बयाया कि, पश्चिम बंगाल हिंसा में अब तक भारतीय जनता पार्टी के 35 कार्यकर्ताओं की मौत हो चुकी है। ममता बनर्जी के शासन में भाजपाइयों को डराया और धमकाया जा रहा है। ऐसे में उनका मनोबल बढाने के लिये देशभर के भाजपा कार्यकर्ता उनके साथ खड़े होंगे। मध्य प्रदेश से बीजेपी के पश्चिम बंगाल के बीजेपी कार्यकर्ताओं की हर संभव मदद की जाएगी। फिर भले ही सोशल मीडिया के जरिए हो या वहां जाकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने का काम करना हो।
कोरोना वैक्सीन से जुड़े हर सवाल का जवाब – जानें इस वीडियो में