वन-टू-वन चर्चा के दौरान वह सूची भी सबके सामने रखी गई, जिसमें रायशुमारी में किस नेता को कितने लोगों ने जिला अध्यक्ष बनाने के लिए मत व्यक्त किया है। जिस नेता को अधिक लोगों का समर्थन प्राप्त हुआ, वह पैनल में पहले नंबर पर, इस तरह से घटते क्रम में तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है। इसके साथ एक पैरलर पैनल भी तैयार किया गया है, जिसमें उक्त तीन नामों के साथ ही एक महिला और एससी-एसटी वर्ग में से एक नाम शामिल कर पांच लोगों का पैनल तैयार किया गया है। जिस जिले में आदिवासी हैं, वहां आदिवासी, जहां आदिवासी नहीं हैं कहां दलित वर्ग के एक व्यक्ति का नाम जिला अध्यक्ष के पैनल में जोड़ा गया है।
यह भी पढ़ें
नए साल में फिर चमकी किस्मत, 4 दिन में मिला दूसरा बड़ा हीरा
भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जिला अध्यक्ष पद के लिए आम सहमति से चुनाव करा रहा है, लेकिन जिला अध्यक्ष पद के किस दवेदार को किन नेताओं ने समर्थन दिया है, यह भी पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जानना चाहता है। इसलिए तीन और पांच नाम के पैनल में जिन नेताओं का नाम शामिल नहीं है, उनकी भी सूची दिल्ली भेजी जाएगी। साथ में उन्हें जिला अध्यक्ष बनाने के लिए मत व्यक्त करने वालों के नाम भी भेजे जाएंगे। 4 जनवरी को राष्ट्रीय चुनाव टीम प्रदेश के कद्दावर नेताओं से चर्चा करने के बाद सूची पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सौंपेगी। इसके बाद 5 जनवरी को करीब 30 जिला अध्यक्षों की घोषणा संभव है।