5 जनवरी तक जिलाध्यक्षों को ऐलान !
जिस तरह से विधानसभा और लोकसभा चुनाव में रायशुमारी होती है ठीक उसी तरह से भाजपा में जिलाध्यक्षों के चयन के लिए रायशुमारी की गई है। अब इसी के आधार पर पैनल बनाकर श्रेष्ठ का चुनाव किया जाएगा। बीजेपी के प्रदेश संगठन चुनाव प्रभारी सरोज पाण्डे और राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश 2-3 जनवरी को भोपाल में बीजेपी मुख्यालय में जिला अध्यक्षों के नामों पर मंथन व चर्चा करेंगे और इसके बाद जिलाध्यक्षों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी और 5 जनवरी तक 5 जनवरी तक जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान किए जाने की पूरी संभावनाएं हैं। यह भी पढ़ें