BSC पासआउट हैं रामकुमार चौरसिया
भाजपा ने बीएससी पासआउट रामकुमार चौरसिया को व्हाट्सऐप चीफ बनाया है। यह नियुक्ति कोलार के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर स्थित बूथ 223 पर की है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में इसी बूथ पर सर्वसमति से पहला निर्वाचन हुआ था, जिसमें अध्यक्ष अर्चना गोस्वामी को चुना गया। शर्मा खुद भी इस बूथ के पन्ना प्रमुख बनाए गए हैं। भोपाल जिला भाजपा अध्यक्ष सुमित पचौरी ने पत्रिका से बातचीत में पहले बूथ स्तरीय वाट्सएप प्रमुख की नियुक्ति करने की पुष्टि की है।
मीडिया से बातचीत में व्हाट्सऐप चीफ रामकुमार चौरसिया ने बताया कि नई जिम्मेदारी के लिए वह उत्साहित हैं। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे व्हाट्सअप प्रमुख बनाया है। मेरी कोशिश रहेगी कि पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाओं को हर बूथ के वोटरों तक पहुंचाया जाए।
एमपी में बनाए गए हैं 65013 बूथ
राजधानी भोपाल में बीजेपी 1723 बूथ हैं। जबकि प्रदेश में 65013 बूथ बनाए हैं। 20 नवंबर तक 11 सदस्यीय टीम की नियुक्ति होनी है। बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख व अन्य पद हैं। साथ ही पहली बार पीएम की मन की बात कार्यक्रम के प्रमुख, वाट्सऐप प्रमुख और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए लाभार्थी प्रमुख की नियुक्ति भी की जानी है।