मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ओर पदाधिकारियों के साथ लगातार दौरे कर रहे राज्यसभा सांसद डा. संदीप पाठक ने भोपाल के गांधी भवन में शनिवार को मीडिया से बात की। उन्होंने दोहराया कि आम आदमी पार्टी (आप) मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने वाली है। भोपाल में आम आदमी पार्टी 14 मार्च को जनसभा करेगी, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भोपाल आ रहे हैं। इस दौरान बड़ी रैली निकाली जाएगी और आम जनसभा आयोजित की जाएगी।
डा. संदीप पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से जनता त्रस्त हो गई है। अरविंद केजरीवाल सकारात्मक राजनीति करती है। इसलिए हमें भरोसा है कि मध्यप्रदेश में जनता अरविंद केजरीवाल को एक मौका जरूर देगी। आम आदमी पार्टी की तरफ से अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर डा. संदीप पाठक ने कहा कि चुनाव से पहले नाम घोषित किया जाएगा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सिंगरौली में एंट्री कर ली है। सिंगरौली में आम आदमी पार्टी का ही मेयर चुना गया है। इसके अलावा कई पार्षद भी बने हैं।