भोपाल

4 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाएगा एमपी का 69वां स्थापना दिवस, कई बड़े सिंगर्स होंगे शामिल

MP Foundation Day: मध्यप्रदेश सरकार 69वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाने जा रही है। जिसमें देश के कई बड़े सिंगर्स शामिल होंगे।

भोपालOct 26, 2024 / 06:42 pm

Himanshu Singh

MP Foundation Day: मध्यप्रदेश का 69 वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके आयोजन को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसके लिए उन्होंने दिशा-निर्देश दिए हैं। इस खास मौके पर कई बड़े सिंगर्स प्रस्तुति देंगे। वहीं 30 अक्टूबर को राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आर्मी बैंड की प्रस्तुति होगी।

कई सिंगर्स देंगे प्रस्तुति


लोकमाता अहिल्या देवी को समर्पित महेश्वर घाट की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जहां अंकित तिवारी प्रस्तुति देंगे। रवीन्द्र भवन में सांस्कृतिक संध्या पर केएस चित्रा, पापों, जावेद अली, मोनाली ठाकुर और मीट ब्रदर्स जैसे प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

स्थापना दिवस पर होंगे गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम


सीएम मोहन यादव ने कहा कि दीपावली के दूसरे दिन परंपरा के अनुसार गोवर्धन पूजा होती है। गोवर्धन पूजा व्यक्तिगत और संस्थागत भी की जाती है। मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस पर दीपावली और गोवर्धन पूजा का सुखद संयोग बना है। जहां नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से गौ-पूजन के कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


4 दिनों तक चलेगा रंगारंग कार्यक्रम


स्थापना दिवस के अवसर पर गौरवशाली इतिहास और संस्कृति का जश्न मनाने का शानदार अवसर मिलेगा। इस आयोजन में संगीत, नृत्य और कला देखने को मिलेगी। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने भी आव्हान किया है कि खुशी के मौके पर हम सब मिलकर जरूरतमंदों की मदद करें और स्थापना दिवस को खास बनाने में सहयोग करें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / 4 दिनों तक धूमधाम से मनाया जाएगा एमपी का 69वां स्थापना दिवस, कई बड़े सिंगर्स होंगे शामिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.