भोपाल

पर्वतारोही भावना डेहरिया बनीं जन परिषद की उपाध्यक्ष और ब्रांड एम्बेसडर

पर्वतारोही भावना डेहरिया बनीं जन परिषद की उपाध्यक्ष और ब्रांड एम्बेसडर

भोपालAug 28, 2020 / 03:41 pm

Hitendra Sharma

भोपाल. अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्था जन परिषद के संयोजक रामजी श्रीवास्तव की अनुशंसा पर संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी एन के त्रिपाठी ने जानी मानी पर्वतारोही भावना डेहरिया को जन परिषद की वूमेन विंग की प्रांतीय उपाध्यक्ष के साथ साथ राष्ट्रीय सह सचिव एवम् जन परिषद का ब्रांड एम्बेसडर मनोनीत किया है। भावना ने माऊंट एवेरेस्ट और दुनिया के सात महाद्वीप के तीन सबसे ऊँचे शिखर को फतेह किया है जिसमे अफ्रीका का माउंट किलिमंजरो और ऑस्ट्रेलिया का माउंट कोज़िअस्को शामिल है। जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 31 वर्षों से सामाजिक एवम् रचनात्मक कार्यों में सक्रिय होने के साथ साथ, कई ऐतिहासिक एवम् अभूतपूर्व संदर्भ ग्रन्थों का प्रकाशन कर चुकी है। संस्था पर्यावरण पर सात अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित कर चुकी है। प्रतिवर्ष उन व्यक्तियों को अलंकृत करती है जो कि रचनात्मक एवम् सामाजिक सुधार के कार्यों को मूर्तरूप दे रहे हैं। संस्था का मुख्य आधार मानवीय , सामाजिक एवम् राष्ट्रीय दृष्टिकोण है।
भावना ने पत्रिका को अपने संघर्ष के बारे में बताया

बतौर लड़की और वो भी एक गांव के गरीब परिवार की होना सब अभिशाप माना करते थे जिसे मैंने गलत साबित करने करने के लिए अपनी जान दांव पर लगाकर दुनिया के सबसे ऊँचे पहाड़ पर चढ़ने का ख्वाब देखा और उसे पूरा करने में अपनी पूरी शिद्धत लगा दी. दसवीं कक्षा में थी जब हमारे तामिया गांव के पास पातालकोट पर एक स्पोर्ट्स कैंप लगा था. स्कूल से हम वहां गए थे. वहीँ एक स्पोर्ट्स टीचर ने मुझे माउंटेन्स के बारे में बताया था. तभी तय कर लिया था पर्वतारोही बनूँगी. 12वी के बाद भोपाल आ कर फिजिकल एजुकेशन की डिग्री ली. घर से आर्थिक मदद ना लूँ इसलिए एडवेंचर स्पोर्ट्स के इवेंट्स में काम किया. आल इंडिया फिजिकल एजुकेशन एसोसिएशन के लिए काम किया। भारत के कई शहरों के स्कूल स्पोर्ट्स करवाए और कई बार वॉल क्लाइम्बिंग की जज भी बनी. इन सब से मेरे शहर में रहने का खर्चा निकलता था साथ ही अपने दो छोटे भाई बहन को साथ रख कर पढ़ाया। संघर्ष एवेरेस्ट के बाद भी जारी रहा. पर्वतारोहियों के लिए सरकारी जॉब नहीं होती। सरकार बदल जाती है और फिर सब शून्य से शुरू करना पड़ता है.
बचपन में ही उन स्पोर्ट्स टीचर ने बता दिया था की पर्वतारोहण के लिए बहुत पैसे लगते हैं और माउंट एवेरेस्ट जाने के लिए और उसकी तैयारी में लाखो रुपया खर्च आता है. मैंने 2019 को एवेरेस्ट फ़तेह किया परन्तु में 2015 से ही इसके लिए शारीरिक रूप से तैयार थी. इन सालो में देश के कई छोटे बड़े उद्योगों को स्पोंसरशिप के लिए कांटेक्ट किया, कई सरकारी बैंक और दफ्तरों के चक्कर लगाए। एवेरेस्ट के लिए 27 लाख रूपये की जरुरत थी. कई सारे मंत्री, नेता और विधायक से मिली मगर इन सबमें चार साल निकल गए. हार नहीं मानी और आखरी में हमारे क्षेत्र के मुख्यमंत्री बने जिन्होंने मेरी मदद की और में एवेरेस्ट जा सकीं। संघर्ष तो ज़िन्दगी का एक अहम हिस्सा है, बिना जिसके रहा, अधूरा हर क़िस्सा है।

Hindi News / Bhopal / पर्वतारोही भावना डेहरिया बनीं जन परिषद की उपाध्यक्ष और ब्रांड एम्बेसडर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.