भोपाल

जया किशोरी ने बताई महिलाओं की सबसे बुरी आदत, बोलीं ‘देखो बुरा मत मानना…’ WATCH VIDEO

हालांकि लोग इसे उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य से कनेक्ट कर रहे हैं। ज्योति मौर्य के बबाल के बीच जया किशोरी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी जानें जया किशोरी ने महिलाओं की बुरी आदत पर आखिर क्या कहा, यहां जया किशोरी महिलाओं की किस आदत की बात कर रही हैं?

भोपालJul 11, 2023 / 02:18 pm

Sanjana Kumar

भोपाल। मशहूर कथावाचक जया किशोरी एक ऐसा नाम जिसे हर कोई जानता है। अपनी मोटिवेशनल स्पीच के कारण वे दुनिया भर में अपनी एक बड़ी फेन फॉलोइंग रखती है। उन्हें देखने सुनने वालों की संख्या लाखों में है। वहीं लाखों की संख्या में लोग उन्हें फॉलो भी करते हैं। वहीं जया अपने फॉलोअर्स को टिप्स देती भी देती रहती हैं। ये टिप्स उनके आध्यात्मिक जीवन से लेकर निजी जीवन से जुड़ा होता है। वहीं इस बार जया किशोरी ने महिलाओं की बुरी आदत पर बयान दिया है। हालांकि लोग इसे उत्तर प्रदेश की एसडीएम ज्योति मौर्य से कनेक्ट कर रहे हैं। ज्योति मौर्य के बबाल के बीच जया किशोरी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आप भी जानें जया किशोरी ने महिलाओं की बुरी आदत पर आखिर क्या कहा, यहां जया किशोरी महिलाओं की किस आदत की बात कर रही हैं?

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8mfqds
दरअसल जया किशोरी ने देवों के देव महादेव और माता पार्वती के एक प्रसंग की चर्चा की। इस प्रसंग को सुनाते हुए उन्होंने महिलाओं की एक ही लेकिन सबसे बुरी आदत पर कुछ कहा और बोलीं कि देखो बुरा मत मानना। उन्होंने कहा कि मैं खुद एक लड़की हूं, मैं ऐसा क्यों कहूंगी? ये मैं नहीं कह रही़, महादेव का ऐसा कहना है कि आप महिलाओं की सबसे बुरी आदत है कि किसी से कुछ छिपाकर नहीं रख सकतीं। जहां चार महिलाएं मिलीं नहीं कि सारी बात बाहर।

Hindi News / Bhopal / जया किशोरी ने बताई महिलाओं की सबसे बुरी आदत, बोलीं ‘देखो बुरा मत मानना…’ WATCH VIDEO

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.