भोपाल

गड्ढे के कारण हादसे में सास की मौत, पुलिस ने दामाद के खिलाफ दर्ज किया केस

सड़क पर गड्ढे के कारण अनियंत्रित हुई थी बाइक, पुलिस ने हादसे के लिए गड्ढों की बजाय दामाद को जिम्मेदार माना

भोपालOct 13, 2019 / 01:41 am

योगेंद्र Sen

राजधानी की सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों के कारण वाहन चालकों को चलना दुश्वार हो गया है

भोपाल. परवलिया इलाके में बाइक से उछलकर सड़क पर गिरने से हुई एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने उसके दामाद के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हादसे के लिए गड्ढों की बजाय दामाद को जिम्मेदार माना है। पुलिस के मुताबिक कुरावर निवासी 50 वर्षीय सुशीला माहेश्वरी गृहिणी थीं। वे 7 अक्टूबर को बाइक से नेहरू नगर निवासी दामाद नंदकिशोर के साथ भोपाल आ रही थीं। रात करीब आठ बजे परवलिया ब्रिज के पास सड़क पर हुए गड्ढों के कारण बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे सुशीला सड़क पर गिर गईं और सिर पर गंभीर चोट आई। बेहोशी की हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया था। आरोपी बनाए गए नंदकिशोर का कहना है कि सड़क पर गड्ढा होने की वजह से हादसा हुआ था, पर उन्हें ही दोषी बना दिया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से पूरा परिवार सदमे में है।
इधर, सड़क सुधरवाने के लिए धरने पर बैठे बच्चे, कलेक्टर ने लिया ट्वीट पर संज्ञान
कोलार स्थित राजहर्ष कॉलोनी क्षेत्र की आधा दर्जन सड़कों की स्थिति बरसात में काफी खराब हो गई थी। एक बार काम शुरू हुआ और बाद में रुक गया। इस पर पार्षद मनफूल मीणा ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके प्रभाव से नगर निगम ने काम रोक रखा है। शुक्रवार से खराब सड़कों को सुधरवाने के लिए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। शनिवार को धरने में बच्चे भी शामिल हुए। इसके फोटो और वीडियो कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को ट्वीट किए गए। कलेक्टर ने धरने पर बैठे बच्चों के ट्वीट पर एक्शन लिया और नगर निगम को सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश के बाद सड़क का काम शुरू हो सका।
धूल से परेशानी बढ़ी, हादसों का हो रहे शिकार
गौरतलब है कि बारिश में पूरे शहर की सड़कें बदहाल हो चुकी हैं। राजधानी का ऐसा कोई इलाका नहीं है जहां की सडकों पर गड्ढे न हो। बारिश थमने के बाद इन गड्ढों से उड़ती धूल ने और परेशानी बढ़ा दी है। जिस तरह इन गड्ढों को भरने का काम किया जा रहा है, उससे सड़क पर फैल रही गिट्टी से हादसों की आशंका और बढ़ गई है। कई वाहन चालक फिसलकर घायल हो चुके हैं।

Hindi News / Bhopal / गड्ढे के कारण हादसे में सास की मौत, पुलिस ने दामाद के खिलाफ दर्ज किया केस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.