आरकेएमपी से 3 अप्रेल से सुबह 5.30 बजे वंदे भारत रवाना होगी। नई दिल्ली स्टेशन से वंदे भारत 2 अप्रेल से दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी। शनिवार को यह ट्रेन दोनों तरफ से नहीं चलेगी। यह ट्रेन झांसी व ग्वालियर भी रुकेगी। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली तक जाने के लिए स्पेशल और प्रीमियम रेलगाड़ियों में सर्वाधिक किराया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ही होगा। फिलहाल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के बीच यात्रा करने के लिए प्रीमियम और स्पेशल रेलगाड़ियों में न्यूनतम किराया 1350 रुपए व अधिकतम किराया टैक्स मिलाकर 3100 रुपए निर्धारित है। जबकि वंदे भारत एक्सप्रेस में टैक्स मिलाकर यही किराया अधिकतम 3200 रुपए तक पहुंचने की संभावना है।
रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक सफर करने पर दूरंतो एक्सप्रेस में एसी थर्ड क्लास में 1350 रुपए, सेकंड एसी में 2200, फर्स्ट एसी में 3100 रुपए लगता है। इसी प्रकार शताब्दी एक्सप्रेस में चेयर कार में 1500 और एग्जीक्यूटिव क्लास में 2500 रुपए किराया निर्धारित किया गया है। इसी प्रकार राजधानी एक्सप्रेस में भी 1800 रुपए, 2500 रूपए और 3100 रुपए का टिकट निर्धारित है।
वंदे भारत ट्रेन नंबर 20171 और 20172