भोपाल

सरकार का बड़ा फैसला, 20 जनवरी तक नहीं लगेंगे सुबह के स्कूल

देशभर की तरह एमपी भी शीतलहर की चपेट में है। प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के कुछ शहरों में तो पारा हिमाचल प्रदेश और जम्मू से भी ज्यादा गिर गया है। राजधानी भोपाल में रविवार को न्यूनतम तापमान हिमाचल के धर्मशाला और जम्मू के बनिहाल से भी कम रहा। जोरदार सर्दी के कारण स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों में सुबह की पाली बंद कर दी है।

भोपालJan 08, 2024 / 10:07 pm

deepak deewan

सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों में सुबह की पाली बंद कर दी है।

देशभर की तरह एमपी भी शीतलहर की चपेट में है। प्रदेशभर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के कुछ शहरों में तो पारा हिमाचल प्रदेश और जम्मू से भी ज्यादा गिर गया है। राजधानी भोपाल में रविवार को न्यूनतम तापमान हिमाचल के धर्मशाला और जम्मू के बनिहाल से भी कम रहा। जोरदार सर्दी के कारण स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है। ऐसे में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूलों में सुबह की पाली बंद कर दी है।

यह भी पढ़ें- मौसम विभाग का मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कैसे गुजरेंगे अगले पांच दिन

स्कूलों का समय बदला
राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के अनुसार सुबह की पाली के स्कूल बंद किए गए हैं। अभी कई स्कूल 8.30 या 9.00 बजे से लगाए जा रहे थे लेकिन इन्हें बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें पंडित प्रदीप मिश्रा के अगले चार कार्यक्रम, जानिए किन शहरों में होगी कथा

अब राज्यभर में कोई भी सरकारी या प्राइवेट स्कूल सुबह 10 बजे के पहले नहीं लगेगा। राजधानी भोपाल सहित पूरे एमपी में शीतलहर को देखते हुए सरकारी और निजी स्कूलों के समय में यह परिवर्तन किया गया है।

यह भी पढ़ें: बच्चों को ठंड के कहर से बचाने 5वीं तक के स्कूल बंद किए, घोषित की छुट्टी

स्कूली शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में शीतलहर को देखते हुए स्‍कूलों के समय में बदलाव किया गया है। अब स्‍कूल सुबह 10 बजे के बाद ही खुलेंगे। यह आदेश 9 जनवरी यानि मंगलवार से ही लागू हो जाएगा। सभी प्राइवेट एवं सरकारी स्‍कूलों के लिए यह आदेश जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: इस बड़े स्कूल में पढ़ाई, खाना, रहना, यूनिफार्म सब मुफ्त

यह भी पढ़ें: एमपीपीएससी मेंस पर आया बड़ा अपडेट, प्रभावित हुईं परीक्षाएं

स्कूल के समय में बदलाव के संबंध में एमपी के स्कूल शिक्षा विभाग के उपसचिव प्रमोद सिंह ने यह आदेश जारी किया है। प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश की प्रति भेजी गई है। स्कूली शिक्षा विभाग के अनुसार यह आदेश 20 जनवरी तक लागू रहेगा।

Hindi News / Bhopal / सरकार का बड़ा फैसला, 20 जनवरी तक नहीं लगेंगे सुबह के स्कूल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.