भोपाल

एमपी में सरकार की सख्ती, तीन दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को किया बर्खास्त

Employees sacked in MP बड़ा फैसला लेते हुए काम में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने पर कई कर्मचारियों को बर्खास्त ही कर दिया है।

भोपालOct 12, 2024 / 04:55 pm

deepak deewan

More than three dozen employees sacked in MP

मध्यप्रदेश में सरकारी महकमों में काम के प्रति सजगता लगातार बढ़ रही है। काम में लापरवाही या अनियमितता बरतनेवाले कर्मचारियों पर सरकार सख्ती दिखा रही है। ऐसे कर्मचारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। बिजली कंपनी ने तो बड़ा फैसला लेते हुए काम में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने पर कई कर्मचारियों को बर्खास्त ही कर दिया है। इतना ही नहीं, इन कर्मचारियों को ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है जिससे ये सभी कभी भी प्रदेशभर में बिजली कंपनियों में काम नहीं कर सकेंगे।
लापरवाही पर कर्मचारियों को बर्खास्त करने का सख्त निर्णय मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने लिया है। कंपनी ने अपने 39 आउटसोर्स कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। इन सभी कर्मचारियों को नौकरी से हटाने के लिए अलावा कंपनी ने ब्लैक लिस्ट भी कर दिया है।
यह भी पढ़ें : एमपी को बड़ी सौगात, एक और वंदेभारत मिली, दो राज्यों को जोड़ेगी 8 कोच की प्रीमियम ट्रेन

काम में लापरवाही और अनियमितता बरतने की वजह से कंपनी ने आउटसोर्स कर्मचारियों पर ये सख्ती की है। मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा भोपाल, रायसेन, नर्मदापुरम , भिंड, गुना और शिवपुरी जिलों में कार्यरत 39 आउटसोर्स कर्मचारियों को बर्खास्त किया गया है।
बर्खास्त किए गए सभी कर्मचारियों को बाह्यस्त्रोत एजेंसी के माध्यम से कंपनी में नियुक्त किया गया था। हटाए गए सभी 39 आउटसोर्स कर्मचारियों को सेवाओं से पृथक करते हुए ब्लैक लिस्ट भी किया है। कंपनी द्वारा ब्लैक लिस्ट किए जाने से निकाले गए कर्मचारी अब किसी भी बिजली कार्यालय में कार्य नहीं कर सकेंगे।
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल का कहना है कि कंपनी में जीरो टोलरेंस की नीति लागू है। उन्होंने चेताया कि काम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा गुना में कार्यरत 15 कर्मचारियों को, शिवपुरी वृत्त में कार्यरत 11 आउटसोर्स कर्मचारियों को काम में लापरवाही और अनियमितता बरतने के कारण हटा दिया गया। इसके साथ ही, भोपाल ग्रामीण वृत्त में कार्यरत 3 कर्मचारियों, नर्मदापुरम ग्रामीण के 3 आउटसोर्स कर्मचारियों, भिंड के 6 कर्मचारियों, रायसेन में 1 कर्मचारी को
सेवा से पृथक कर ब्लैक लिस्ट किया है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में सरकार की सख्ती, तीन दर्जन से ज्यादा कर्मचारियों को किया बर्खास्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.