सीएम हेल्पलाइन पर यूक्रेन तनाव के बीच फंसे प्रदेश के अलग-अलग शहरों के 46 विद्यार्थीयों के संबंध में सूचना दर्ज कराई गई है। गृहमंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, जिन छात्रों के संबंध में सूचना मिली है, उनमें से 20 छात्र वहां मेडिकल की शिक्षा प्राप्त करने गए हैं, जबकि 26 छात्र यूक्रेन में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मंत्री ने की यूक्रेन में फंसी भारतीय छात्रा से बात, हेल्पलाइन से मिला था अटपटा जवाब
मध्य प्रदेश के इन शहरों से दर्ज हो चुकी हैं सूचनाएं
दर्ज सूचना के अनुसार, सीएम हेल्पलाइन पर भोपाल के 9, इंदौर के 3, धार 4, उज्जैन 4, देवास 4, रायसेन 3, सिहोर 2, बड़वानी छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना मिली है। वहीं, जबलपुर, छिन्दवाड़ा, मुरेना, नर्मदापुरम. डिंडोरि, ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगोन, झाबुआ, बड़वानी, सागर, बालाघाट, रतलाम, बुरहानपुर जिले से 1-1 छात्र के फंसे होने के संबंध में सूचना प्राप्त हुई है। इस हिसाब से सीएम हेल्पलाइन पर अबतक कुल 46 सूचनाएं दर्ज हो चुकी हैं।
गृहमंत्रालय ने दी जानकारी
हालांकि, रूस और यूक्रेन के तनाव के बीच मध्य प्रदेश सरकार की ओर से यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिवारों के लिए राहतभरी जानकारी सामने आई है। गृहमंत्रालय द्वारा सूचित किया गया है कि, यूक्रेन में फंसे सभी छात्र मौजूदा समय में सुरधित हैं। साथ ही ये भी बताया गया कि, यूक्रेन में फंसे सभी छात्रों को भारतीय दूतावास के सतत सम्पर्क में रहने की समझाईश दी गई है। उन्हें दूतावास की एडवाइजरी का पूरी तरह पालन करने के लिए भी कहा गया है। हालांकि, चिंता की बात ये है कि, मौजूदा समय में यूक्रेन से सभी हवाई और समुद्री यातायात पूरी तरह बंद है।
मध्य प्रदेश लौटने लगे यूक्रेन में फंसे छात्र, गृहमंत्री ने की पुष्टि, देखें वीडियो