भोपाल

स्कूलों में 15 हजार से ज्यादा निर्माण कार्य अधूरे, इन जिलों के हालात सबसे खराब

बजट आवंटन में कमी, बीते सात साल में भी अधूरे निर्माण का आंकड़ा कम नहीं हुआ है।

भोपालDec 30, 2021 / 05:18 pm

Faiz

स्कूलों में 15 हजार से ज्यादा निर्माण कार्य अधूरे, इन जिलों के हालात सबसे खराब

भोपाल. समग्र शिक्षा अभियान के तहत स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के लिए किए जाने वाले निर्माण कार्यों में मध्य प्रदेश पिछड़ा है। 2014-15 से वर्ष 2021-22 के बीच 15021 निर्माण कार्य अधूरे हैं। इनमें स्कूल भवन, शौचालय, विद्युतीकरण समेत पेयजल की व्यवस्था करने संबंधी कार्य शामिल हैं। हालांकि, दिसंबर में अभी तक इनमें से 1988 निर्माण पूरा करने का दावा किया जा रहा है।

बता दें कि, इस दरमियान प्रदेश के सभी जिलों में 23928 निर्माण कार्यों को मंजूरी और राशि जारी की गई थी। इनमें से 221907 पूर्ण हुए हैं। अब राज्य शिक्षा केंद्र ने सभी कलेक्टरों को पत्र लिखकर निर्माण कार्यों में संलग्न सहायक और सब इंजीनियर्स को इन निर्माण कार्यों को पूरा करवाने के निर्देश दिए हैं।

 

यह भी पढ़ें- नए साल में फिर बढ़ेंगे बिजली के दाम, उपभोक्ताओं की जेब पर पड़ सकता है इतना असर

 

यह भी पढ़ें- 45 करोड़ रुपए की लागत से बना जिला अस्पताल, निरीक्षण में सामने आया खामियों का अंबार


बजट में कटोती

पुराने कार्य पूरा नहीं होने से केंद्र से मिलने वाले बजट में कमी हुई है। 2021-22 के लिए 11.93 करोड़ बजट स्वीकृत हुआ है। राज्य शिक्षा केंद्र ने कलेक्टरों को पत्र लिखकर इंजीनियरों को मनरेगा समेत अन्य कार्यों से मुक्त कर समग्र शिक्षा अभियान के कार्य पूरा करने को कहा है।

 

यह भी पढ़ें- यहां 1 रुपए किलो खुला प्याज का दाम, मंडी में ही फसल छोड़कर चले गए किसान

 

यह भी पढ़ें- सांप के खेल ने ली जान, रसेल वाइपर के काटने से युवक की मौत, सांप के डंसने का Live Video


जिला—कुल कार्य—अपूर्ण—%

(निर्माण कार्य 2004-15 से 2021-22 तक)

 

कोहरे के आगोश में बीत रही रात- देखें Video

Hindi News / Bhopal / स्कूलों में 15 हजार से ज्यादा निर्माण कार्य अधूरे, इन जिलों के हालात सबसे खराब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.