मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से अगले 3 दिन तक प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना है। हालांकि, इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत कुछ जिलों में सोमवार शाम तक भी हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि, ग्वालियर समेत प्रदेश के 23 जिलों में आज दिनभर मौसम साफ रहने के कारण तेज धूप खिली रहेगी। खास बात ये भी है कि आज का दिन और रात बराबर यानी 12-12 घंटे के रहेंगे।
यह भी पढ़ें- डर्ट ट्रैक पर ऐसी बाइक रेसिंग अबतक नहीं देखी होगी आपने
3 दिन बारिश का दौर
आपको बता दें कि 23 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है, जिसका असर 24 सितंबर से प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्र पर दिखाई देने लगेगा। इसी असर के चलते संबंधित क्षेत्रों में लगातार 3 दीन मुसलाधार बारिश का दौर रहने की प्रबल संभावना है। यह भी पढ़ें- अगर आपका बच्चा भी देखता है मोबाइल तो सावधान! गेम खेलते-खेलते बच्चे के हाथ के उड़े चीथड़े