भोपाल

MP Rain: चातक से नाग पर सवार होगी बारिश, आने वाले 96 दिन झमाझम बरसात के योग

Monsoon Season: इस साल आद्र्रा प्रवेश के दौरान जो ग्रहीय स्थितियां बनीं वो सामान्य से अच्छी बारिश के संकेत दे रही हैं। वर्षाकाल के चार महीने यानी 96 दिन तक अच्छी बारिश के योग हैं।

भोपालJul 05, 2024 / 08:10 am

Astha Awasthi

Monsoon Season

Monsoon Season: इस साल मध्यप्रदेश में मानसून सीजन की शुरुआत अच्छी बारिश के साथ हुई है। 22 जून से वर्षाकाल शुरू हुआ। तब से बारिश जारी है। अब आद्र्रा नक्षत्र का अंतिम चरण चल रहा है, इसका वाहन चातक है। दो दिन बाद वर्षा का प्रवेश पुनर्वसु नक्षत्र में होगा, जिसका वाहन नाग है। तब बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है। लेकिन आगे के नक्षत्र पुष्य और मघा में झमाझम बारिश की संभावना ज्योतिषियों ने बताई है।

अच्छी बारिश के योग

ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल आद्र्रा प्रवेश के दौरान जो ग्रहीय स्थितियां बनीं वो सामान्य से अच्छी बारिश के संकेत दे रही हैं। वर्षाकाल के चार महीने यानी 96 दिन तक अच्छी बारिश के योग हैं।
ये भी पढ़ें: मोहन सरकार का बड़ा ऐलान, अंत्येष्टि के लिए मिलेंगे 10 हजार रुपए, टोल-नाकों पर मिलेगी छूट

आठ नक्षत्रों में बारिश

बारिश के आठ नक्षत्र हैं। हर नक्षत्र करीब एक पखवाड़े का होता है। सूर्य के आद्र्रा नक्षत्र में प्रवेश के साथ 22 जून से इसकी शुरुआत हुई। आद्र्रा से हस्त तक कुल आठ नक्षत्र होगें। बारिश का आखिरी नक्षत्र हस्त 11 अक्टूबर तक रहेगा।
रोहिणी का वास समुद्र तट पर ज्योतिष पं. विष्णु राजौरिया ने बताया कि इस बार रोहिणी का वास समुद्र तट पर रहेगा। ऐसे में अच्छी बारिश का संकेत है। पुष्य, अश्लेषा और मघा नक्षत्र में खूब बारिश होगी।

Hindi News / Bhopal / MP Rain: चातक से नाग पर सवार होगी बारिश, आने वाले 96 दिन झमाझम बरसात के योग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.