scriptशिवराजसिंह चौहान का एक और फैसला पलटा, सीएम डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री खट्टर से मांगा फंड | Mohan Yadav Shivraj singh chauhan decision Rajdhani Project Administration CPA | Patrika News
भोपाल

शिवराजसिंह चौहान का एक और फैसला पलटा, सीएम डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री खट्टर से मांगा फंड

Mohan Yadav मध्यप्रदेश में पूर्ववर्ती शिवराजसिंह चौहान सरकार का एक और फैसला पलट दिया गया है।

भोपालAug 30, 2024 / 08:57 pm

deepak deewan

Mohan Yadav

Mohan Yadav

Mohan Yadav Shivraj singh chauhan decision Rajdhani Project Administration CPA मध्यप्रदेश में पूर्ववर्ती शिवराजसिंह चौहान सरकार का एक और फैसला पलट दिया गया है। भोपाल में जिस राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) को शिवराज सरकार ने खत्म कर दिया था उसे पुनर्जीवित किया जा रहा है। इसके लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्रालय से आर्थिक और तकनीकी सहायता मांगी है। इस संबंध में सीएम ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली में मुलाकात भी की। केंद्रीय मंत्री खट्टर ने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को केंद्रीय आवास और शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट की। इस मुलाकात में सीएम ने केंद्रीय मंत्री से कई मुद्दों पर बातचीत की पर प्रमुख रूप से राजधानी परियोजना प्रशासन (सीपीए) का विषय उठाया। पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार द्वारा खत्म किए सीपीए को पुनर्जीवित करने के लिए सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री से आर्थिक और तकनीकी सहयोग मांगा।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में चार महानगर बनाएगी सरकार, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि भोपाल महानगर की सड़कों, पार्कों के विकास और रखरखाव के साथ सीपीए ने भवन निर्माण, नजूल भूमि की सुरक्षा का काम भी किया। इसलिए सीपीए को पुनः सक्रिय करने की जरूरत है ताकि भोपाल का विकास तेजी से किया जा सके। विभाग के केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्टर ने सीएम मोहन यादव को इस मामले में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मार्च 2022 में सीपीए को बंद करने का फैसला लिया था। सीपीए को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और शहरी विकास विभाग में मर्ज कर दिया गया था।
कुछ समय पहले सीपीए को दोबारा शुरू करने की मांग उठी और अधिकांश विभागों ने इसपर सहमति भी जताई। मुख्य सचिव वीरा राणा भी इस मुद्दे पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर चुकी हैं। अब नगरीय प्रशासन विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया है। प्रस्ताव को जल्द ही कैबिनेट बैठक में रखे जाने की बात कही जा रही है।

Hindi News / Bhopal / शिवराजसिंह चौहान का एक और फैसला पलटा, सीएम डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री खट्टर से मांगा फंड

ट्रेंडिंग वीडियो