scriptसामने आए मोहन कैबिनेट के मंत्रियों के नाम, देखें लिस्ट | Mohan yadav cabinet ministers names revealed see list | Patrika News
भोपाल

सामने आए मोहन कैबिनेट के मंत्रियों के नाम, देखें लिस्ट

दोपहर 3.30 बजे राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रियों की शपथ दिलाएंगे।

भोपालDec 25, 2023 / 02:55 pm

Faiz

news

सामने आए मोहन कैबिनेट के मंत्रियों के नाम, देखें लिस्ट

मध्य प्रदेश में आज कैबिनेट का विस्तार होना है। दोपहर 3.30 बजे राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल मुख्यमंत्री मोहन यादव के मंत्रियों की शपथ दिलाएंगे। बता दें कि रविवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम यादव ने कैबिनेट विस्तार का ऐलान किया था। मध्य प्रदेश में बीते महीने हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 230 में से 163 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस सिर्फ 66 सीटों पर ही जीत पाई।

 

इसके बाद लगातार इस बात की चर्चा थी कि प्रदेश का मुखिया कौन होगा। ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि बीजेपी शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी। उसके बाद बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री बनाया और उनके साथ राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी है।

राज्यपाल मंगूभाई पटेल को भेजी गई सूची के अनुसार आज मोहन के मंत्रीमंडल में बीजेपी ने जिन मंत्रियों के नाम फाइनल किए हैं, उनमें 12 मंत्री ओबीसी कोटे से लिए हैं। साथ ही जनरल कैटेगरी से 7, अनुसूचित जाति (SC) से 5 और अनुसूचित जनजाति (ST) से 4 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे।


कैबिनेट मंत्री और राज्य मंत्रियों की लिस्ट आई सामने

कैबिनेट मंत्री –

1-प्रदुम्न सिंह तोमर
2-तुलसी सिलावट
3-एदल सिंह कसाना
4-नारायण सिंह कुशवाहा
5-विजय शाह
6-राकेश सिंह
7-प्रह्लाद पटेल
8-कैलाश विजयवर्गीय
9-करण सिंह वर्मा
10-संपतिया उईके
11-उदय प्रताप सिंह
12-निर्मला भूरिया
13-विश्वास सारंग
14-गोविंद सिंह राजपूत
15-इंदर सिंह परमार
16-नागर सिंह चौहान
17–चैतन्य कश्यप
18-राकेश शुक्ला


राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार )

19-कृष्णा गौर
20-धर्मेंद्र लोधी
21-दिलीप जायसवाल
22-गौतम टेटवाल
23- लेखन पटेल
24- नारायण पवार


राज्यमंत्री –

25–राधा सिंह
26-प्रतिमा बागरी
27-दिलीप अहिरवार
28-नरेन्द्र शिवाजी पटेल

//?feature=oembed

Hindi News / Bhopal / सामने आए मोहन कैबिनेट के मंत्रियों के नाम, देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो