बिजली उपभोक्ताओं पर क्या पड़ेगा असर
सीएम ने कहा, उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रख कंपनियां राजस्व बढ़ाएं, ताकि सब्सिडी में कटौती का असर लोगों पर न हो। यानी बिजली उपभोक्ताओं पर मोहन सरकार के इस एक्शन का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। बता दें कि सीएम ने स्मार्ट मीटर के काम में गति लाने के साथ ही जले और खराब ट्रांसफॉर्मर समय पर बदलने के निर्देश भी दिए हैं। अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए संगठनात्मक संरचना का प्रस्ताव बनाने, 30 लाख किसानों को सौर ऊर्जा से जोडऩे का लक्ष्य पूरा करने को कहा।
इन्हें नहीं मिलेगा बिजली कनेक्शन
मंत्री प्रद्यु्न सिंह तोमर ने ट्रांसफॉर्मर एवं लाइनों के रख-रखाव की कार्ययोजना बनाने और अवैध बस्तियों में रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन देने की बात भी कही है। ये भी पढ़ें: एमपी में शुरू हुई रेयर अर्थ एलिमेंट की खोज, नया खजाना मिला तो ‘INDIA बनेगा आत्मनिर्भर’ ये भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचा 23 भाजपा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का विवाद, ये दावेदार लगभग तय