भोपाल

बिजली सब्सिडी पर चलेगी कैंची, मोहन सरकार के बड़े फैसले का उपभोक्ता पर क्या होगा असर

Electricity Update: मोहन सरकार की ओर से बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी पर जल्द ही कैंची चल सकती है, सीएम मोहन यादव ने इसके निर्देश जारी कर दिए हैं, बिजली कंपनियों पर सख्ती करने वाले सीएम मोहन यादव ने उपभोक्ताओं को लेकर कही ये बड़ी बात

भोपालJan 08, 2025 / 11:56 am

Sanjana Kumar

MP Electricity Update: बिजली कंपनियों को हर साल दी जाने वाली 26 हजार करोड़ की सब्सिडी पर सरकार कैंची चलाने जा रही है। अब कंपनियों को बिजली चोरी रोकनी होगी। अफसरों को करोड़ों की बकाया वसूली के लिए मैदान में जाना होगा। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में इसके निर्देश दिए।

बिजली उपभोक्ताओं पर क्या पड़ेगा असर

सीएम ने कहा, उपभोक्ताओं के हितों का ध्यान रख कंपनियां राजस्व बढ़ाएं, ताकि सब्सिडी में कटौती का असर लोगों पर न हो। यानी बिजली उपभोक्ताओं पर मोहन सरकार के इस एक्शन का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बता दें कि सीएम ने स्मार्ट मीटर के काम में गति लाने के साथ ही जले और खराब ट्रांसफॉर्मर समय पर बदलने के निर्देश भी दिए हैं।

अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कमी को पूरा करने के लिए संगठनात्मक संरचना का प्रस्ताव बनाने, 30 लाख किसानों को सौर ऊर्जा से जोडऩे का लक्ष्य पूरा करने को कहा।

इन्हें नहीं मिलेगा बिजली कनेक्शन

मंत्री प्रद्यु्न सिंह तोमर ने ट्रांसफॉर्मर एवं लाइनों के रख-रखाव की कार्ययोजना बनाने और अवैध बस्तियों में रहने वाले लोगों को बिजली कनेक्शन देने की बात भी कही है।
ये भी पढ़ें: एमपी में शुरू हुई रेयर अर्थ एलिमेंट की खोज, नया खजाना मिला तो ‘INDIA बनेगा आत्मनिर्भर’

ये भी पढ़ें: दिल्ली पहुंचा 23 भाजपा जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का विवाद, ये दावेदार लगभग तय

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / बिजली सब्सिडी पर चलेगी कैंची, मोहन सरकार के बड़े फैसले का उपभोक्ता पर क्या होगा असर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.