bell-icon-header
भोपाल

Mohan Cabinet Meeting : मोहन कैबिनेट के अहम फैसले, अब से विधायक-मंत्री खुद भरेंगे अपना इनकम टैक्स, जाने सबकुछ

Mohan Cabinet Meeting : मंत्रालय में आज मोहन सरकार की अहम कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई है।

भोपालJun 25, 2024 / 02:30 pm

Faiz

Mohan Cabinet Meeting : लोकसभा चुनाव 2024 की आचार संहिता के प्रतिबंध खत्म होते ही मध्य प्रदेश की मोहन सरकार एक्टिव मोड में आ गई है। इसी के चलते आज भोपाल स्थित मंत्रालय में मोहन सरकार की अहम कैबिनेट की बैठक बुलाई गई। कैबिनेट बैठक के दौरान कई अहम फैसलों पर मोहन सरकार द्वारा मुहर लगाई गई है। बैठक में मध्य प्रदेश सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री शामिल हुए।
कैबिनेट बैठक के दौरान लिए गए फैसलों के संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अबतक माननीय को मिलने वाले वेतन पर इनकम टैक्स राज्य सरकार की तरफ से जमा कराया जाता था, लेकिन अब इस व्यवस्था को समाप्त किया जा रहा है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि अब से विधायकों और मंत्रियों को खुद इनकम टैक्स भरना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सिर्फ पार्षदों का ही गजट नोटिफिकेशन होगा। अध्यक्ष का गजट नोटिफिकेशन नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- PM Shri Air Ambulance : गोविंदलाल को मिली पीएम श्री एयर एंबुलेंस की पहली सुविधा, एयरलिफ्ट कर पहुंचाए गए भोपाल

Hindi News / Bhopal / Mohan Cabinet Meeting : मोहन कैबिनेट के अहम फैसले, अब से विधायक-मंत्री खुद भरेंगे अपना इनकम टैक्स, जाने सबकुछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.