कैबिनेट बैठक के दौरान लिए गए फैसलों के संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अबतक माननीय को मिलने वाले वेतन पर इनकम टैक्स राज्य सरकार की तरफ से जमा कराया जाता था, लेकिन अब इस व्यवस्था को समाप्त किया जा रहा है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि अब से विधायकों और मंत्रियों को खुद इनकम टैक्स भरना पड़ेगा। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सिर्फ पार्षदों का ही गजट नोटिफिकेशन होगा। अध्यक्ष का गजट नोटिफिकेशन नहीं होगा।