Mohan Cabinet: लोकसभा चुनाव के बाद अब प्रदेश में सरकार का कामकाज रफ्तार पकडऩे जा रहा है। एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव दिल्ली से लौटते ही एक्शन में नजर आ रहे हैँ और आज मंगलवार 11 जून को मैराथन बैठक करेंगे। इस मैराथन मीटींग में मंत्री, अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव शामिल होंगे।
दोपहर 12 बजे से होने वाली इस मैराथन बैठक में सबसे पहले पिछले छह महीने की सरकार की उपलब्धियों पर बात होगी। अगले वर्षों के रोडमैप पर विचार किया जाएगा। डॉ. मोहन का यह पहला बड़ा महामंथन बताया जा रहा है। इसका पूरा फोकस मध्य प्रदेश को विकसित सबसे अव्वल लाने पर है। बैठक में चुनाव के बाद लगी आचार संहिता की वजह से अटके प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जाएगी। कई नए फैसले भी लिए जाएंगे। वहीं बारिश के पहले करोड़ों के प्रोजेक्ट भी मंजूर होंगे। सुबह 11 बजे होगी मंत्रालय में मोहन कैबिनेट (Mohan Cabinet) की ये बैठक होगी।
विभागों ने की तैयारियां
विभागों ने उपलब्धियों का लेखा-जोखा तैयार किया है। पिछले महीने सीएम और मंत्रियों ने विभाग प्रमुखों को कई निर्देश दिए थे। इन पर वन-टू-वन बात होगी। विभाग की कमियों पर भी चर्चा होगी।
एसपी, कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों से बात
एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव शाम 4 बजे से जिलों के कलेक्टर, एसपी और जनप्रतिनिधियों से बात करेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा जिलों का विकास, वहां के लोगों की जरूरत, कानून व्यवस्था, अभियान, योजनाओं के क्रियान्वयन और अगले दिवस, अभियानों को सफल बनाने पर बात होगी।