मोहन कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेते रामनिवास रावत।
Mohan Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार का दूसरा कैबिनेट विस्तार सोमवार 8 जुलाई को हो गया है। रविवार 7 जुलाई को सीएम डॉ. मोहन यादव ने कैबिनेट विस्तार को लेकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल से भेंट कर समय मांगा था। इसके बाद देर शाम राजभवन में शपथग्रहण की तैयारियों को लेकर बैठक की गई। सुबह 9 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए श्योपुर जिले के विजयपुर से विधायक रामनिवास रावत ने मंत्री पद की शपथ ली। इसके साथ ही अब मोहन कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। वहीं उनके साथ छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा से कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में आए विधायक कमलेश शाह भी शपथ ले सकते हैं।
ग्वालियर-चंबल से पांचवें मंत्री हैं रावत
विजयपुर से 6 बार के विधायक रहे रामनिवास रावत शपथ के लिए रविवार 7 जुलाई की देर शाम समर्थकों के साथ भोपाल निकले। हालांकि रावत ने शपथ को लेकर कोई बयान नहीं दिया था, उनके समर्थक दबी जुबान से मंत्री बनने की बात कहते रहे। ग्वालियर-चंबल से रावत मोहन की कैबिनेट में पांचवें मंत्री हैं। इनसे पहले मुरैना की सुमावली सीट से एदलसिंह कंषाना, भिंड के मेहगांव से राकेश शुक्ला, ग्वालियर से प्रदुम्न तोमर और ग्वालियर दक्षिण से नारायण सिंह कुशवाहा मंत्री है।
यह है मंत्रिमंडल का गणित
राज्य विधानसभा में कुल 230 सीटें हैं। लिहाजा मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की अधिकतम संख्या 34 हो सकती है। अभी मुख्यमंत्री समेत 30 मंत्री हैं। चार पद खाली हैं। हालांकि कोई भी सरकार कैबिनेट में दो सीटें हमेशा खाली रखती है। इस लिहाज से कयास है कि दो लोगों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जा सकती है।