भोपाल

मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, एमपी के इस विभाग में 46 हजार से ज्यादा पद, भर्ती के निर्देश

Recruitment: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए, 46000 से ज्यादा नए पदों के सृजन की दी मंजूरी, पदों को समय सीमा में भरने के निर्देश भी…

भोपालDec 25, 2024 / 11:02 am

Sanjana Kumar

Recruitment in NHM and Health Department: मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा करने के लिए मोहन सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार राज्य स्तरीय मानक अनुसार स्वास्थ्य संस्थाओं में नए पदों के सृजन को मंजूरी दे दी है। पदों का सृजन होते ही इन पर भर्ती प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। बता दें कि स्टाफ की कमी के कारण आए दिन मरीजों को परेशानी और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी तथा सुलभ बनाया जा सके। मोहन कैबिनेट ने ये फैसला लिया है।

46 हजार से ज्यादा नए पदों का सृजन

मध्य प्रदेश सरकार अब अस्पतालों में स्टाफ की कमी दूर करने में लग गई है। मोहन कैबिनेट ने स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त करने के लिए संशोधित मानव संसाधन मानदंडों (आईपीएचएस) को मंजूरी दी। इसके तहत राज्य स्तरीय मानक अनुसार स्वास्थ्य संस्थाओं में 46491 नवीन पदों (नियमित, संविदा, आउटसोर्स) के सृजन की स्वीकृति दी गई है।

दो साल में भरे जाएंगे पद

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने स्वास्थ्य संस्थानों और चिकित्सा सेवाओं की स्थिति की समीक्षा के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि 27 हजार 838 पदों की पूर्ति एनएचएम के और शेष 18 हजार 653 पदों की पूर्ति स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी। इन पदों पर आगामी दो वित्तीय वर्षों में की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने IPHS मानकों के अनुरूप नए पदों पर भर्ती प्रक्रिया को समय सीमा में पूरा करने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही उन्होंने नवीन जिला चिकित्सालयों में रिक्त पदों की पूर्ति और निर्माणाधीन कार्यों की सतत निगरानी करने की बात की है।
ये भी पढ़ें: तीर्थ दर्शन योजना में शामिल होंगे बाबा साहब के पंचतीर्थ-सीएम मोहन यादव

ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा केस में बड़ा खुलासा, बिल्डरों ने चुराया 500 करोड़ का इनकम टैक्स


संबंधित विषय:

Hindi News / Bhopal / मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, एमपी के इस विभाग में 46 हजार से ज्यादा पद, भर्ती के निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.