scriptदिल्ली की तर्ज पर खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक, होगा बड़ा बदलाव | Mohalla Clinic will open on lines of Delhi | Patrika News
भोपाल

दिल्ली की तर्ज पर खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक, होगा बड़ा बदलाव

यहां दोपहर 12 से रात 8 बजे तक होगा इलाज

भोपालNov 07, 2019 / 10:00 am

praveen shrivastava

hospital1.jpg

indore news

भोपाल/ प्रदेश में जल्द ही राजधानी दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे। इन क्लीनिक को संजीवनी अस्पताल नाम दिया जाएगा। पहले चरण में इस साल के अंत तक कुछ अस्पताल शुरू किए जाएंगे। वहीं अगले तीन महीनों में प्रदेश भर के विभिन्न शहरों में 268 यह अस्पताल शुरू किए जाएंगे। भोपाल में 65 क्लीनिक खोले जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक यहां पर दोपहर 12 से रात 8 बजे तक ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जाएगा। यह क्लीनिक शहर की बस्तियों में खोले जाएंगे। इसके लिए सभी शहरों में नगरीय निकायों को भवन उपलब्ध कराने को कहा गया है। सामुदायिक भवनों का इस्तेमाल भी क्लीनिक के लिए किया जा सकता है।

इन क्लीनिक में ओपीडी में मरीजों का इलाज मिलने के साथ ही जरूरी दवाएं और जांच की सुविधाएं भी मिलेंगी। इसके लिए यहां लैब टेक्नीशियन व फार्मासिस्ट की भर्ती भी की जाएगी। इसके अलावा आशा कार्यकताओं की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

यह सुविधाएं भी मिलेंगी

– क्लीनिक की तरफ से अस्पताल या बस्ती में नियमित कैंप लगाए जाएंगे।

– क्लीनिक में समय-समय पर विशेषज्ञ सेवाएं भी मिलेंगी।

– परिवार, नियोजन, प्रसव पूवज़् जांचों फर फोकस रहेगा।

Hindi News / Bhopal / दिल्ली की तर्ज पर खुलेंगे मोहल्ला क्लीनिक, होगा बड़ा बदलाव

ट्रेंडिंग वीडियो