भोपाल

मोदी ने किया राशन आपके द्वार सहित 14 योजनाओं का शुभारंभ

उनका स्वागत आदिवासी नृत्य के साथ किया गया। पीएम मोदी को आदिवासी पगड़ी, जॉकेट और तीर कमान भेंटकर स्वागत किया गया।

भोपालNov 15, 2021 / 03:57 pm

Subodh Tripathi

भोपाल. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जंबूरी मैदान से संबोधित करते हुए भगवान बिरसा मुंडा की जयंती की शुभकामनाएं दी, पहले जनजातीय गौरव दिवस पर लाखों की संख्या में उपस्थित आदिवासी समाजजनों को संबोधित करते हुए बोले, जनजातीय समाज का आभार व्यक्त किया, उन्होंने राशन आपके द्वार योजना का शुभारंभ करने के साथ ही आदिवासियों के लिए 14 योजनाओं की शुरूआत की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राशन ग्राम योजना के संबंध में एक फिल्म दिखाई गई। उन्होंने युवाओं को वाहनों की चाबी सौंपी, जिसके जरिए यह वाहन आदिवासी अंचल में राशन पहुंचाएगा। CM चौहान ने राशन ग्राम योजना के बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राशनवाले वाहनों के अनुबंध के लिए भी उसी क्षेत्र के युवा का चयन करने की बात कही। उन्हें ऋण भी न्यूनतम दर पर दी जाएगी। दूर-दूर राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा. अब राशन उन्हें घर पहुंचाया जाएगा। चौहान ने कहा कि आदिवासियों के लिए रोजगार देे और गांव-गांव में पीने और सिंचाई के पानी के बारे में भी कहा कि यह काम कांग्रेस के जमाने में नहीं हुआ। अब हैंडपंप के जरिए नहीं टोटी वाला नल लगाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जंबूरी मैदान भोपाल पहुंच गए हैं। यहां पर उनका स्वागत आदिवासी नृत्य के साथ किया गया। पीएम मोदी को आदिवासी पगड़ी, जॉकेट और तीर कमान भेंटकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उनका लुक भी आदिवासी नजर आ रहा था।

इस भव्य आयोजन में राज्यसभा सदस्य और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी पहुंचे, उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा जनजातीय समाज के देश के स्वतंत्रता संग्राम और उसके बाद के योगदान को याद करते हुए पिछली सरकारों के काम पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि जिस जनजातीय समाज के योद्धाओं ने बलिदान दिया लेकिन उनके लिए पिछली सरकारों ने कुछ नहीं किया, वह हमारी सरकार कर रही है। इसी के साथ उन्होंने उत्साह के साथ आदिवासी ढोल पर मांदल बजाई, जिससे आदिवासियों में भी उत्साह नजर आया।

Hindi News / Bhopal / मोदी ने किया राशन आपके द्वार सहित 14 योजनाओं का शुभारंभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.