
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत सभी बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया अकांटस एक्स प्रोफाइल में नाम के आगे मोदी का परिवार जोड़ा है। यह भाजपा की कैंपेन के बाद हुआ है। दरअसल, आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोई परिवार नहीं है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नया नारा देते हुए कहा कि पूरा देश ही मेरा परिवार है। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया पर मोदी का परिवार नाम की मुहिम शुरू की है। इसी मुहिम के तहत मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नरोत्तम मिश्रा, आशीष अग्रवाल समेत तमाम बड़े नेताओं ने अपने सोशल मीडिया पर नाम के साथ मोदी का परिवार लिखा।
बीते रविवार तीन मार्च को आरजेडी की रैली में लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था़। प्रधानमंत्री की मां का जिक्र करते हुए कहा कि उनके निधन पर पीएम ने बाल और दाढ़ी नहीं बनवाए। लालू यादव ना कहा, 'मोदी क्या है मोदी के पास कोई परिवार नहीं है। संतान होने वाले लोगों को बोलते हैं कि परिवारवाद। लालू यादव की इस टिप्पणी का पीएम मोदी ने तेलंगाना में जवाब दिया।
सोमवार 4 मार्च को तेलंगाना के आहिलाबाद में प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा के दौरान लालू प्रसाद यादव को जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'विपक्षी कहते हैं मेरा कोई परिवार नहीं, लेकिन सच यह है कि यह पूरा देश ही मेरा परिवार है। देश का हर एक मेरा परिबार है। जिसका कोई नहीं, उसका मोदी है।
Published on:
04 Mar 2024 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
