देश में सबसे बेहतर प्रदर्शन में ओडिशा
केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक पिछले पांच साल में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना (डीडीयू-जीकेवाय) के तहत ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षण देने में देश में सबसे बेहतर प्रदर्शन ओडिशा ने किया है। वहां पिछले वर्ष 23672 युवाओं को इस योजना में प्रशिक्षण दिया गया, जबकि मध्यप्रदेश में इस दौरान सिर्फ 1650 युवाओं को ही प्रशिक्षण के बाद प्लेसमेंट दिया गया। मध्यप्रदेश ने जितने ग्रामीण युवाओं को योजना शुरू होने से लेकर अब तक प्लेसमेंट दिया है, उसका दोगुना तो ओडिशा पिछले वर्ष में ही दे चुका है।
MUST READ : वोट बैंक की राजनीति में बसाई जाती हैं झुग्गियां, सरकार बनते ही बंटते हैं पट्टे
राष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट में मप्र सिर्फ 2 फीसदी
मध्यप्रदेश योजना शुरू होने से लेकर पिछले वित्तीय वर्ष तक सिर्फ 10973 युवाओं को रोजगार दिला पाया है। अगर राष्ट्रीय स्तर पर मिले प्लेसमेंट से इसकी तुलना करें तो यह सिर्फ 2 प्रतिशत है। इसके मुकाबाले ओडिशा, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना जैसे राज्यों ने कई गुना ज्यादा रोजगार ग्रामीण युवाओं को मुहैया कराया है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के बाद इस योजना की रफ्तार और कम हो गई है।
टॉप-15 में मप्र सबसे पीछे ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल, असम, बिहार, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्यप्रदेश MUST READ : अगले 48 घंटे तक गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अनुमान
2015-16____3954__________109515
2016-17____3546__________187042
2017-18____1823__________60974
2018-19____1650__________135705
कुल________10973_______493236 (मप्र के आंकड़े 01 जनवरी 2019 तक)