15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्दी ही सरकारी हॉस्पिटल में होंगी ये महंगी जांचे…

इन दोनों में से जिसका प्रस्ताव अच्छा होगा। उसे यह काम सौंपा जाएगा। एक हफ्ते में यह प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Dec 23, 2016

Government Hospital,

Government Hospital,

भोपाल। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को जल्द आउटसोर्सिंग से महंगी पैथोलॉजी जांच की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। पिछले 6 माह से चल रही इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दो एनएबीएल सर्टिफाइड लैब को फाइनेंशियल बिड खोलने के लिए चुना गया है।

इन दोनों में से जिसका प्रस्ताव अच्छा होगा। उसे यह काम सौंपा जाएगा। एक हफ्ते में यह प्रक्रिया पूरी होने की संभावना है। इसके बाद संबंधित लैब अस्पतालों में 25 प्रकार की पैथोलॉजी जांच की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कार्यालय ने इसके लिए सबसे पहले मई 2016 में टेंडर जारी किए थे। पर तकनीकी खामियों के कारण कुछ तय नहीं हो पाया। नवंबर में फिर ग्लोबल टेंडर जारी किए गए। इसके बाद 6 बड़ी लैब ने अपने प्रस्ताव दिए थे। इनमें से मेट्रोपोलिस और एसआरएल रेनबेक्सी तकनीकी तौर पर प्रस्ताव के अनुरूप पाई गई हैं।

यह दोनों नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर लैब्स से सर्टिफाइड हैं। अब तकनीकी बिड खोली गई है। इसमें कुछ लैब के सभी टेस्ट एनएबीएल से एप्रूव्ड नहीं थे तो कुछ लैब्स ने टेस्ट शुरू करने के लिए 6 माह का समय मांगा था। इससे उनके प्रस्ताव रद्द किए गए हैं। टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन डॉ बीएस ओहरी के अनुसार ्रबिड में चुनी गई दो लैब्स की फाइनेंशियल बिड खोली जा रही हैं।

तीन दिन में रिपोर्ट
टेंडर डॉक्यूमेंट में सभी जांचों की रिपोर्ट आने का समय 3 दिन निर्धारित किया गया है। लैब सभी जिलों में अपने कलेक्शन सेंटर खोलेगी, जहां सैंपल एकत्रित किए जाएंगे और फिर लैब भेजे जाएंगे। जांच के लिए इन सेंपल को दिल्ली, मुंबई, इंदौर, भोपाल आदि शहरों में भेजा जाएगा। वहां से जांच होकर रिपोर्ट आने में समय लगना तय है।

इनका अभी इंतजार
सीटी-स्कैन और एमआरआई जांचों के लिए मरीजों को अभी और इंतजार करना होगा। इन दोनों सुविधाओं के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं, लेकिन अभी तक इसकी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है।

इन जांचों की सुविधा मिलेगी
जांच बेस रेट बाजार रेट
सायटोलाजी
बॉडी फ्लूड फॉर 200450
मेलिंग्नेंट सैल्स
एफएनएसी 250500
पैप स्मीयर 160300

जेनेटिक
टीबी पीसीआर 9751500
केरियोटाइपिंग 22003500

हीमेटोलोजी
सीरम फेरिटिन 315500
सीरम आयरन 100250
आयरन बाइंडिंग 100250

कैपेसिटी
इलेक्ट्रोफोरेसिस 4501000

मार्कर
अल्फा फीटो प्रोटीन 345700
सीईए 350650
सीए 19.9 630900
सीए 125 400600
पीएसए टोटल 319500
पीएसए फ्री 450 700
बीटा एचसीजी 340550

हार्मोनल
एफएसएच हार्मोन 188350
प्रोलेक्टिन 188350
सीरम टेस्टीस्टीरोन 173400
टी 3, टी 4 और टीएसएच 213 450
टीएसएच 125 - 175

ये भी पढ़ें

image