नियम जिनका नहीं हो रहा पालन
स्कूल, अस्पताल और घनी आबादी क्षेत्रों में टॉवर नहीं
छतों पर सिर्फ एक एंटीना वाला टॉवर ही लगे
पांच मीटर में सिमटी गली में टॉवर न लगें
टावर एंटीना से 20 मीटर दूरी तक घर न हो
कम आबादी में पांच से छह मंजिला भवन की छत पर ही टॉवर लगे
दो एंटीना वाले टॉवर के सामने घर की दूरी 35 मीटर हो
12 एंटीना वाले टॉवर के सामने 75 मीटर तक घर नहीं होने चाहिए
स्कूल, अस्पताल और घनी आबादी क्षेत्रों में टॉवर नहीं
छतों पर सिर्फ एक एंटीना वाला टॉवर ही लगे
पांच मीटर में सिमटी गली में टॉवर न लगें
टावर एंटीना से 20 मीटर दूरी तक घर न हो
कम आबादी में पांच से छह मंजिला भवन की छत पर ही टॉवर लगे
दो एंटीना वाले टॉवर के सामने घर की दूरी 35 मीटर हो
12 एंटीना वाले टॉवर के सामने 75 मीटर तक घर नहीं होने चाहिए
शहर में मोबाइल टॉवर
697 मोबाइल टॉवर हैं पंजीकृत
327 अवैध टॉवर किए थे निगम ने चिन्हित
900 मोबाइल टॉवर हंै शहर में कुल
142 टॉवर की इस समय हो रही स्थापना
20 मोबाइल टॉवर का रहवासी कर रहे विरोध
100 स्मार्टपोल भी काम करेंगे मोबाइल टॉवर की तरह
697 मोबाइल टॉवर हैं पंजीकृत
327 अवैध टॉवर किए थे निगम ने चिन्हित
900 मोबाइल टॉवर हंै शहर में कुल
142 टॉवर की इस समय हो रही स्थापना
20 मोबाइल टॉवर का रहवासी कर रहे विरोध
100 स्मार्टपोल भी काम करेंगे मोबाइल टॉवर की तरह
मोबाइल टॉवर को लेकर अलग-अलग क्षेत्रों से शिकायतें मिल रही हैं। इन्हें दिखवाकर दूर कराया जा रहा है। कुछ में अनुमति भी रद्द की गई है।
अविनाश लवानिया,निगमायुक्त
आईआईटी बांबे के धीरज कुमार ने मोबाइल टॉवर रेडिएशन पर शोध किया है। उन्होंने पाया है कि रेडिएशन की लाइन ऑफ साइड में सामने आने पर व्यक्ति को इससे नुकसान पहुंचता है। अन्य शोधों में भी यह बात सामने आई है कि हाई इंटेंस्टी के रेडिएशन से निश्चित तौर पर नुकसान पहुंचता है। खासकर बच्चों को चपेट में अधिक लेता है।
प्रो. आरएन यादव, इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट,मैनिट
अविनाश लवानिया,निगमायुक्त
आईआईटी बांबे के धीरज कुमार ने मोबाइल टॉवर रेडिएशन पर शोध किया है। उन्होंने पाया है कि रेडिएशन की लाइन ऑफ साइड में सामने आने पर व्यक्ति को इससे नुकसान पहुंचता है। अन्य शोधों में भी यह बात सामने आई है कि हाई इंटेंस्टी के रेडिएशन से निश्चित तौर पर नुकसान पहुंचता है। खासकर बच्चों को चपेट में अधिक लेता है।
प्रो. आरएन यादव, इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट,मैनिट