* मोबाइल फोन का अधिक उपयोग हमारी स्किन और हेल्थ दोनों के लिए खतरनाक है।
* इनके इस्तेमाल के दौरान इनसे निकलने वाली नीली रोशनी सूरज की हानिकारक यूवी किरणों की तरह ही स्किन को नुकसान पहुंचा रही है।
* इससे हाइपरपिगमेंटेशन, झुर्रियां, मुंहासे और ब्लैकहेड्स जैसी समस्याएं होने लगती है।
* इतना ही नहीं, मोबाइल पर लंबे समय तक बात करते हुए चेहरे पर गर्मी महसूस होना भी स्किन के लिए हानिकारक है।
* आंखों के चारों ओर लाइनें और झुर्रियां पड़ने लगती हैं।
* माथे पर भी प्रीमैच्योर लाइन्स आने लगती हैं।
* इसके अलावा, मोबाइल की नीली रोशनी से कोलेजन टूटता है, जिससे स्किन डल और खुरदरी होने लगती है।
जानें कैसे बचें
* मोबाइल, लैपटॉप, कम्प्यूटर का इस्तेमाल कम करें।
* हैंड्स-फ्री ऑप्शन का इस्तेमाल करें।
* रोज फोन की सफाई करते रहें।
* चेहरे को भी एंटीसेप्टिक से साफ करें।
* घर पर भी सनस्क्रीन का उपयोग करें।
ये भी पढ़ें : घने कोहरे की वजह से टैंकर और पिकप की जोरदार टक्कर, तीन की मौत आठ घायल ये भी पढ़ें : इंदौर के इस कलाकार ने मैक्सिको में बनाई दुनिया की सबसे बड़ी मोजेक पेंटिंग, रचा इतिहास