भोपाल

सावधान ! खेलते वक्त बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल, सर्जरी कर निकाला गया हाथ में फंसा टुकड़ा

मोबाइल ब्लास्ट होने से बच्चे के हाथ में मोबाइल की बैटरी का टुकड़ा धंस गया..एम्स सर्जरी कर डॉक्टर्स ने बच्चे की जान बचाई..

भोपालSep 02, 2021 / 04:30 pm

Shailendra Sharma

भोपाल. बच्चों के लिए मोबाइल कितना घातक हो सकता है इसका नतीजा हुई एक घटना से समझा जा सकता है। बुधवार को भोपाल के एम्स में एक आठ साल के बच्चे की जटिल सर्जरी कर डॉक्टर्स ने उसकी जान बचाई। बच्चा सागर जिले का रहने वाला है जिसके हाथ में खेलते वक्त मोबाइल फोन फट गया था और उसे गंभीर हालत में सागर से रेफर कर भोपाल के एम्स अस्पताल लाया गया था। मोबाइल के फटने के कारण बैटरी का एक टुकड़ा बच्चे के हाथ में धंस गया था जिससे हाथ में होने वाली रक्त की मुख्य धमनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी।

 

खेलते वक्त हाथ में फटा मोबाइल
एम्स की डॉक्टर अरनीत अरोरा ने बताया कि आठ साल का आदर्श (परवर्तित नाम) सागर जिले का रहने वाला है। आदर्श घर पर मोबाइल से खेल रहा था इसी दौरान मोबाइल ब्लास्ट हो गया। हाथ में मोबाइल ब्लास्ट होने से आदर्श का हाथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ था। जिसे परिजन सागर मेडिकल कॉलेज लेकर आए जहां से उसे एम्स भोपाल रेफर किया गया था। डॉक्टर अरोरा ने बताया कि मोबाइल ब्लास्ट होने की वजह से बैटरी का एक टुकड़ा टूटकर आदर्श के हाथ में धंस गया था। जिससे रक्त की मुख्य धमनी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। एम्स पहुंचने पर सीटीवीएस विभाग के डॉक्टर विक्रम बट्टी की टीम ने बच्चे की इमरजेंसी में जटिल सर्जरी की और बच्चे के हाथ से बैटरी का टुकड़ा निकाला। बच्चे के दाएं पैर से नस का एक हिस्सा निकालकर उसके हाथ में जोड़ा गया है। अब बच्चे का हाथ पूरी तरह से ठीक है और उसे अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है।

 

ये भी पढ़ें- बात करते वक्त बम की तरह फटा मोबाइल, युवक की मौत

 

पहले भी हो चुकी हैं मोबाइल ब्लास्ट की घटनाएं
बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब मोबाइल ब्लास्ट की घटना सामने आई है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। जुलाई के महीने में उज्जैन के एक युवक की जेब में रखे रखे मोबाइल में ब्लास्ट हो गया था जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हुआ था। तो वहीं जून के महीने में तो उमरिया जिले में मोबाइल ब्लास्ट होने से एक युवक की मौत हो गई थी।

देखें वीडियो- डंसने से पहले ही युवक ने पकड़ लिया सांप का फन

Hindi News / Bhopal / सावधान ! खेलते वक्त बच्चे के हाथ में फटा मोबाइल, सर्जरी कर निकाला गया हाथ में फंसा टुकड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.