मिशन अंकुर में बच्चों की मूल अवधारणाएं (बेसिक कॉन्सेप्ट) की समझ विकसित करने के लिए फाउंडेशन लिटरेसी को सिखाया जाएगा। अंक प्रणाली और गणतीय गणनाएं समझाने के लिए खासतौर पर न्यूमेरेसी प्रोग्राम चलाया जाएगा। इस तरह बच्चों में खेल-खेल में चीजों को सीखने की ललक बढ़ेगी। कक्षाओं में अलग-अलग कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित होने से छात्र-छात्राएं सरलता से पढ़ाई कर सकेंगे।
प्रभावी ढंग से जिलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण देना होगा
निपुण भारत अभियान के मिशन अंकुर के उद्देश्यों और विजन को शिक्षकों तक पहुंचाने में जिला स्रोत समूह के प्रतिनिधियों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। इनके माध्यम सेे जिलों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। कोविड के दौरान बच्चों का अध्ययन जारी रखने, पांचवीं-आठवीं की परीक्षा में सहयोग और राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे में मेहनत की, उसी तरह सभी इस मुहिम को भी सफलता बनाएंगे।
– धनराजू एस., संचालक, राज्य शिक्षा केंद्र, भोपाल