भोपाल

भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद, कमलापति स्टेशन पर क्लब बंद कराने पहुंची पुलिस से धक्का-मुक्की, Video

Crime News: जीआरपी जवानों के साथ धक्का-मुक्की और झूमा झटकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। पुलिस जवान देर रात को स्टेशन परिसर में बजाए जा रहे डीजे को बंद कराने और क्लब खाली कराने गए थे।

भोपालAug 25, 2024 / 11:13 am

Faiz

Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। आलम ये है कि यहां बेखौफ बदमाशों को पुलिस प्रशासन या कानून व्यवस्था का भी कोई खौफ नहीं रह गया है। इसी की बानगी बयां करता एक मामला शहर के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर सामने आया, जहां बदमाशों ने जीआरपी पुलिस के साथ धक्का मुक्की का है।
जीआरपी जवानों के साथ धक्का-मुक्की और झूमा झटकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। वायरल हो रहे वीडियो में देर रात पुलिस जवानों से कुछ लोग झूमा-झटकी करते नजर आ रहे हैं।

वायरल हो रहा धक्का-मुक्की का वीडियो..

बताया जा रहा है कि देर रात होने के कारण जीआरपी पुलिस कमलापति रेलवे स्टेशन पर स्थित IVORYY नाम का क्लब बंद कराने पहुंची थी। यहां रात अधिक होने के बावजूद क्लब में तेज साउंड में डीजे बजाया जा रहा था। तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने और भीड़ को बाहर कराने जीआरपी पुलिस पहुंची थी। इस बीच जीआरपी पुलिस से धक्का मुक्की कर दी गई।

यह भी पढ़ें- MP News: कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर हाईकोर्ट ने लगाया बड़ा जुर्माना, छिपाई महत्वपूर्ण जानकारी

पहले भी हो चुकी पुलिस से बदसुलूकी

बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है, जब शहर के बेखौफ बदमाशों ने कुछ दिन पहले भी हबीबगंज थाना पुलिस के साथ ऐसे ही एक क्लब के पास मारपीट की थी। रात 11 बजे के बाद बंद के आदेश के बाद भी इन क्लबों में तेज आवाज में डीजे बजते हैं। ऐसे संस्थानों के खिलाफ पुलिस के अलावा संबंधित विभागों को भी कार्रवाई करने की जरूरत है। नगर निगम की उदासीनता के चलते ऐसे लोगों के हौसले बुलंद हैं।

Hindi News / Bhopal / भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद, कमलापति स्टेशन पर क्लब बंद कराने पहुंची पुलिस से धक्का-मुक्की, Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.