पढ़ें ये खास खबर- लापरवाही : बिना मास्क घूम रहे लोगों को जेल ले जा रही थी पुलिस, पुलिस वाहन से कूदकर भाग निकले
देखें खबर से संबंधित वीडियो…
सीएम करेंगे डॉक्टरों से संवाद
मंत्री सारंग ने बताया कि, गुरुवार को सुबह 11 बजे मिंटो हॉल में डॉक्टरों से संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आइस दौरान प्रदेशभर के मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए डॉक्टर्स कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे, जो कोरोना काल में मरीजों की सेवा करने वाले डॉक्टरों का धन्यवाद ज्ञापित करेंगे और उनसे संवाद संवाद भी करेंगे। भोपाल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सभी जिला अधिकारी भी अपे अपने जिलों से ऑनलाइन जुड़ेगे।
सीएम बुढ़ार को करेंगे सम्मानित
मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि, कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री शहडोल के बुढार जाएंगे। बता दें कि, बुढ़ार मध्य प्रदेश का वो इलाका है, जहां अब तक 100 फीसदी लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है। मंत्री सारंग ने बताया कि, जिस तरह मुख्यमंत्री ने पहले ही घोषणा की थी कि, जो स्थानीय निकाय 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन कराएगा, उनका सम्मान किया जाएगा। इसी संबंध में गुरुवार को मुख्यमंत्री शहडोल मे आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम वहीं से ही कोरोना की तीसरी लहर को लेकर समीक्षा करेंगे।
वैक्सीनेशन-डे पर एक बार फिर अधिक वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य
3 जुलाई को वैक्सीनेशन कार्यक्रम होगा, जैसा पहले से जनवरी के महीने से ही यह निश्चित किया गया है कि हफ्ते में 4 दिन वैक्सीन कोरोना कि वैक्सीन लगाई जाएगी, बाकी 2 दिन बच्चों की जो रूटीन की वैक्सीनेशन होता है चाहे वो पल्स पोलियो का हो वो किया जाएगा। कल वैक्सीनेशन डे है कल भी हम अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीन लगाएंगे।
हड़ताल करने वाली नर्सों को लेकर बोले सारंग
प्रदेश में नर्सों की हड़ताल को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी की सरकार संवाद स्थापित करने वाली सरकार है, मुझे लगता है संवाद स्थापित करके सब चीजें ठीक हो जाएगी।
मध्य प्रदेश ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
मध्य प्रदेश की जनता ने हर लक्ष्य को पार किया है, हर रिकॉर्ड को तोड़ा है तो हम तो जनता के बीच जाकर जनता की जान बचाने का जो इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उपहार है वैक्सीन उसकी व्यवस्था कर रहे हैं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में यह वैक्सीनेशन अभियान चले, यही हमारी सबसे प्रमुख प्राथमिकता है, क्योंकि मध्य प्रदेश ने सारे रिकॉर्ड तोड़े है।
मध्य प्रदेश में बन रही ब्लैक फंगस की दवा
ब्लैक फंगस की दवाई को लेकर मंत्री सारंग ने कहा कि, मुख्यमंत्री की पहल पर जबलपुर की रेवा फार्मा कंपनी को ये दवाई का कार्य दिया गया है, ये मध्य प्रदेश के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, पूरे हिंदुस्तान में शॉर्टेज है, लेकिन मुख्यमंत्री की पहल पर अब मध्य प्रदेश में ही निर्माण इस दवा का निर्माण शुरु हो चुका है।
कोरोना टेस्टिंग पर सरकार का फोकस
वायरस म्यूट होता ही है और वायरस के म्यूटेशन के बाद कौन सा वैरीएंट है, इसकी जांच के लिए जो प्रोटोकॉल है उसका पूरी तरह से हम पालन कर रहे हैं, मुख्यमंत्री के निर्देश के मुताबिक, मध्य प्रदेश में टेस्टिंग की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है। जब कोरोना था उस समय भी मध्य प्रदेश में 70 से 80 हजार रोज कोरोना के टेस्ट हो रहे थे, यही व्यवस्था आज भी जारी है।
बच्चों के बेहतर इलाज की व्यवस्था युद्ध स्तर पर की जा रही
बच्चों में इफेक्ट को लेकर सरकार का पीडियाट्रिक डिपार्टमेंट है, उसको हम बहुत मजबूती के साथ और व्यवस्थांएं बढ़ा रहे हैं। ये भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि, पीडियाट्रिक एक आईसीयू भी हम समुचित मात्रा में मध्य प्रदेश में निर्माण कर सकें, उसके साथ हमने ये तय किया है कि, अगर कोई बच्चा एडमिट होता है, तो अस्पताल में उसके पेरेंट्स के रुकने की क्या व्यवस्था हो, अभी हम काम कर रहे हैं। इस संबंध में बच्चे के पेरेंट्स को ट्रेनिंग देकर उसके साथ रहने की व्यवस्था करने पर काम चल रहा है। इसमें वेंटिलेटर को चलाने की ट्रेनिंग, हेल्थ वर्कर की ट्रेनिंग इस सब पर हमारा फोकस है।
दिग्विजय पर हमला
दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए मंत्री सारंग ने कहा कि, वो खुद तो अनुशासनहीनता की पराकाष्ठा करते हुए राजनीतिक स्तर को बिलो द बेल्ट पहुंचाते हुए सालों से राजनीति कर रहे कांग्रेस की मानसिकता, कांग्रेस के विचार, कांग्रेस का आचरण, कांग्रेस की कार्यपद्धती, कांग्रेस का व्यक्तित्व, कांग्रेस का कृतित्व ये अपने आप में इस बात को प्रदर्शित करता है, कि कांग्रेस इस देश को तोड़ने का काम करती है। धारा 370 को पुनः लागू करने की बात तो दिग्विजय सिंह ने कही, मीडिया के माध्यम से सोशल मीडिया के माध्यम से नहीं आई। सारंग ने कहा कि, दिग्विजय सिंह इस देश में अलगाववाद और आतंकवाद को संरक्षण देने की बात करते हैं। दिग्विजय ही राम मंदिर और राम मंदिर के निर्माण को लगातार विवादास्पद बयान देते आए है। देश में हिंदू मानसिकता, हिंदुत्व और बहुसंख्यक लोगों की भावनाओं को चोट पहुंचाने का काम दिग्विजय ही करते आए हैं। मंत्री सारंग ने आगे कहा कि, करते आप हो इल्जाम हम पर लगाते हो, जैसी करनी वैसी भरनी, जैसा करोगे वैसा भरना पड़ेगा, दूसरों पर उंगली उठाने से अपने गिरेबान में झांक कर देखें और अपने को अनुशासित बनाए।
कांग्रेस पर हमला
मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, ये तो हमें और आप सबको मालूम है कि, कांग्रेस कितनी पॉपुलर है। कांग्रेसियों के बीच जो हिंदुस्तान में लगातार खराब स्थिति पैदा करना चाहते हैं, पर आमजन के बीच में कांग्रेस पॉपुलर नहीं है, जो एक पहले ऐड आता था ना, कि ढूंढते रह जाओगे। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी और अटक से लेकर कटक तक, कांग्रेस को ढूंढने की ही स्थिति बन गई है। कांग्रेस की नीति है, ना कांग्रेस का नेता है ना कांग्रेसी नियत है, वो पॉपुलर नहीं है।