भोपाल

मंत्री ने रविवार को की विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश

डंग ने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा की समीक्षा बैठक ली

भोपालDec 28, 2020 / 09:20 am

Pawan Tiwari

मंत्री ने रविवार को की विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश

भोपाल. पर्यावरणीय मंजूरी के लंबित मामलों की समीक्षा के लिए पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग रविवार को बैठक की। डंग ने राज्य स्तरीय पर्यावरणीय प्रभाव निर्धारण प्राधिकरण (सिया) एवं राज्य स्तरीय पर्यावरण आकलन समिति (सेक) के अधिकारियों के साथ लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीप सिंह डंग ने नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में डंग ने 1500 मेगावाट की आगर-शाजापुर-नीमच परियोजना, ओंकारेश्वर फ्लोटिंग सोलर परियोजना, मुख्यमंत्री सोलर पम्प योजना, कुसुम-ए तथा कुसुम-बी योजना की समीक्षा की। बैठक में विभागीय अधिकारियों, इंजीनियर्स सहित प्रबंध संचालक और आयुक्त भी उपस्थित थे।
डंग ने इन सभी प्रकरणों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद लंबित प्रकरणों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रदूषणकारी और नियमों के उल्लंघन करने वाले उद्योगों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए। सिया अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह रूटीन समीक्षा बैठक थी जो सोमवार को होनी थी, लेकिन एक दिन पहले आयोजित कर ली गई।

Hindi News / Bhopal / मंत्री ने रविवार को की विभाग की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.