scriptमंत्री और उनके बेटे की गुंडागर्दी, मेडिकल के बाद घायलों को अस्पताल में 4 घंटे छिपाकर रखना पड़ा | minister narendra shivaji patel and his son abhigyan patel Hooliganism after medical treatment injured kept hidden in jp hospital for 4 hours | Patrika News
भोपाल

मंत्री और उनके बेटे की गुंडागर्दी, मेडिकल के बाद घायलों को अस्पताल में 4 घंटे छिपाकर रखना पड़ा

रात 9 बजे सभी घायलों का मेडिकल कराया जा चुका था, लेकिन करीब 4 घंटे उन्हें पुलिस द्वारा अस्पताल में ही रोककर रखना पड़ा। जानिए वजह..।

भोपालApr 01, 2024 / 08:54 am

Faiz

minister and his son hooliganism

मंत्री और उनके बेटे की गुंडागर्दी, मेडिकल के बाद घायलों को अस्पताल में 4 घंटे छिपाकर रखना पड़ा

मध्य प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान और उसके साथियों ने शनिवार रात एक बाइक सवार के साथ जमकर मारपीट की थी। युवक जान बचाने नजदीक के एक रेस्टोरेंट में घुस गया, जहां उसे बचाने आगे आई रेस्टोरेंट संचालिका और उसके पति को भी मंत्री पुत्र अभिज्ञान और उसके साथियों ने जमकर पीटा। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी मंत्री पुत्र और उसके साथियों को गिरफ्तार करके शाहपुरा थाने ले आई, जहां पहले घायलों की शिकायत पर पुलिस ने मंत्रीपुत्र अभिज्ञान के खिलाफ केस दर्ज किया। हालांकि बाद में खुद मंत्री शिवाजी पटेल थाने पहुंचे, जिसके बाद अभिज्ञान की ओर से भी मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गई।


मंत्री पुत्र और उसके साथियों द्वारा मारपीट में घायल हुए 4 लोगों को उपचार कराने पुलिस जेपी अस्पताल ले गई। इधर, बेटे के थाने पहुंचने की सूचना मिलने पर मंत्री पटेल भी अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। मेडिकल होने के बाद पुलिस जब उन्हें वापस थाने लाने की तैयारी कर रही थी, तभी थाने से पहुंची सूचना के बाद पुलिस ने फरियादी पक्ष को अस्पताल में ही रोक लिया। पुलिस का मानना है कि उन्हें आशंका थी कि थाने में उनपर दौबारा हमला हो सकता है। इसी के चलते पुलिस मंत्री और उनके समर्थकों के थाने से जाने के बाद घायलों को रात करीब 1 बजे थाने लेकर पहुंची थी।

 

यह भी पढ़ें- बेटे की गुंडागर्दी और मंत्री जी के रसूख के सामने बौनी पड़ी खाकी, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड


4 पुलिसकर्मी सस्पेंड

minister and his son hooliganism

फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया है। हालांकि, मंत्री शिवाजी पटेल द्वारा बेटे के साथ थाने में मारपीट करने का आरोप भी लगाया गया। जिसके चलते शाहपुरा थाने के एक एसआई समेत 4 पुलिसकर्मी कुछ घंटों बाद ही सस्पेंड कर दिए गए।


CCTV आए सामने

शाहपुरा थाना इलाके में त्रिलंगा स्थित अम्मा-बाबूजी रेस्टोरेंट के सामने मंत्री पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर ये हंगामा किया था। इस मामले में शनिवार रात एक बजे रेस्टोरेंट संचालिका अलिसा सक्सेना की शिकायत पर अभिज्ञान और अन्य के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था। प्रशांत द्विवेदी की शिकायत पर रेस्टोरेंट संचालक और अन्य के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज हुआ। इस मामले में मारपीट के दौरान के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए, जिसमें सड़क पर हुई मारपीट कैद हुई।

 

यह भी पढ़ें- मौत का Live Video : नहर में कूदते ही भंवर में फंसकर डूबा युवक, मच गई चीख पुकार


मंत्री का बेटा हूं, तुझे सस्पेंड करा दूंगा

फरियादी पक्ष से मारपीट का शिकार हुए विवेक सिंह ने मीडिया को बताया कि रेस्टोरेंट संचालक सोनू मार्टिन के सिर में गंभीर चोट आई थी। सोनू की पत्नी अलिसा और कुक सीताराम को भी चोटें आई हैं। सभी लोग शिकायत करने थाने पहुंचे थे। उन्हें मेडिकल के लिए जेपी अस्पताल पहुंचाने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान अचानक अभिज्ञान पटेल भी थाने पहुंच गया। यहां उसने अलिसा और उनके पति के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। पुलिस ने जब उसे समझाने का प्रया किया तो अभिज्ञान बोला- ‘जानता है कि मैं कौन हूं ? मंत्री का बेटा हूं, तुझे सस्पेंड करवा दूंगा।’


9 बजे हो चुका था मेडिकल, रात 1 बजे लाना पड़ा

रात साढ़े 9 बजे मेडिकल होने के बाद वापस थाने जाने की तैयारी चल रही थी, तभी थाने से पुलिसकर्मी के पास फोन पर सूचना आई कि अभी उन लोगों को थाने मत लाना क्योंकि, यहां मंत्री जी खुद कई लोगों के साथ थाने पहुंच गए हैं। माहौल गरम है। इसके चलते मारपीट में घायल हुए चारों लोगों को रात 1 बजे तक अस्पताल में ही बैठाकर रखा गया। उसके बाद शिकायत दर्ज की जा सकी।


मंत्री जी नहीं दे रहे कोई प्रतिक्रिया

उधर, मामले में पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र ने शाहपुरा थाने के एसआई जयसिंह, एएसआई कन्हैयालाल, आरक्षक आशीष त्यागी एवं नरेश गुर्जर को निलंबित कर दिया है। हालांकि, इस मामले में अबतक मीडिया कर्मियों द्वारा लगातार प्रयास किए जाने के बाद भी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

minister and his son hooliganism

Hindi News / Bhopal / मंत्री और उनके बेटे की गुंडागर्दी, मेडिकल के बाद घायलों को अस्पताल में 4 घंटे छिपाकर रखना पड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो