रंगपंचमी यानि शनिवार को शाहपुरा थाना के त्रिलंगा में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल और उसके साथियों ने खूब गुंडागर्दी मचाई। यहां एक युवक को मारा और उसे बचाने आए अम्मा-बाबूजी रेस्टोरेंट चलानेवाले डेनिस मार्टिन का सिर फोड़ दिया। उनकी पत्नी अलीशा सक्सेना को भी धमकाया।
अलीशा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि मंत्री का बेटा पावर के नशे में जानवर बन गया था। उसने युवक को बुरी तरह पीटा, जब मैंने मना किया तो रोड से आवाज आई कि तुम्हें भी फेंक दूंगा… जानती नहीं मैं कौन हूं, मंत्री का बेटा हूं।
अलीशा को डर है कि उनका रेस्टोरेंट चलाना अब बेहद कठिन हो गया है, वे इतनी दहशत में हैं कि फूट-फूटकर रो रहीं हैं। उनका कहना है कि हमारे रेस्टोरेंट के पीछे ही मंत्रीजी का घर है। सिर्फ मारपीट करने से रोकने पर ही जब पति का सिर फोड़ दिया तो न जाने अब और क्या होगा।
डेनिस मार्टिन उर्फ सोनू ने बताया कि हमारे पीछे पीछे मंत्री का बेटा भी थाने पहुंचा और धमकी देने लगा। पुलिसवालों के साथ भी झगड़ा करने लगा। पुलिस ने मुझे और पत्नी को कार में बैठाकर बचाया। पुलिस ने हमारे कुक को भी टेबल के नीचे छिपा दिया था।
सबसे बुरी बात तो यह है कि मंत्री के बेटे का ऐसा रौब है कि वह खुला घूम रहा है, पुलिस उसे गिरफ्तार तक नहीं कर सकी है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त प्रियंका शुक्ला का कहना है कि मंत्री के बेटे पर बाकायदा एफआइआर दर्ज की है। उसे गिरफ्तार करने के लिए नोटिस दिया जा रहा है। बता दें कि इस मामले में शाहपुरा थाने के एसआइ जयसिंह, एएसआइ कन्हैयालाल, आरक्षक आशीष त्यागी एवं नरेश गुर्जर को निलंबित भी किया गया है।