उनकी हालत अचानक खराब हो गई जिसके चलते उन्हें शुक्रवार शाम दिल्ली शिफ्ट किया गया – 29 जुलाई को मंत्री सिसोदिया गुना बमोरी के दौरे पर थे। इसी दौरान उन्हें बुखार आ गया और कमजोरी महसूस हुई। इसके बाद वे इलाज भी कराते रहे। बुधवार को उन्हें राजधानी भोपाल के सिद्धांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां उनकी हालत अचानक खराब हो गई जिसके चलते उन्हें शुक्रवार शाम दिल्ली शिफ्ट किया गया है।
सिसोदिया की तबीयत खराब हो जाने की जानकारी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी सिद्धांता अस्पताल पहुंचे – मंत्री सिसोदिया की तबीयत खराब हो जाने की जानकारी मिलने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान भी सिद्धांता अस्पताल पहुंचे थे। डॉक्टरों ने सीएम शिवराजसिंह को बताया कि उनका वायरल बिगड़ गया है। तबियत में खास सुधार नहीं दिखा. इसके बाद वरिष्ठ डाक्टर्स ने उन्हें दिल्ली शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। सीएम ने मंत्री सिसोदिया को दिल्ली शिफ्ट कराने की सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके बाद शाम को उन्हें चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली भेजा गया। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना इंदौर जाने का दौरा भी रद्द कर दिया- मंत्री सिसोदिया की तबीयत खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना इंदौर जाने का दौरा भी रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने इंदौर जाने वाले थे। सिसोदिया की तबीयत खराब होने के बाद उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया और इसके बाद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को इंदौर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भेजा गया।