कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लुक की तारीफ करते हुए कहा कि आप बहुत सुंदर दिखते हैं। उन्होंने कहा- आप लेडी किलर हो, लेकिन ये नहीं है कि आप अंदर से सुंदर हैं। इतना ही नहीं, कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को राजा कहते हुए उनके परिवार का भी जिक्र कर दिया, जिस पर उन्होंने खासी नाराजगी जताई।
लोकसभा में कोरोना वैक्सीन के मुद्दे पर कल्याण बनर्जी ने सरकार पर सवाल उठाए थे। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसका जवाब देने खड़े हुए। सिंधिया ने कोविड के समय पश्चिम बंगाल सरकार की भूमिका पर सवाल उठाए थे। इस पर कल्याण बनर्जी बिफरा उठे।
यह भी पढ़ें: सिंधिया विवाद पर बीजेपी में खलबली, हाईकमान ने लगाई कड़ी फटकार
कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि आप बहुत सुंदर दिखते हैं, लेकिन ये नहीं है कि आप अंदर से सुंदर हैं। आप विलेन भी हो सकते हैं। आप बड़ी फैमिली से हैं तो ये नहीं कि सबको छोटा करेंगे। आप सिंधिया फैमिली से हैं तो राजा हैं क्या आप!
कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से कहा कि आप बहुत सुंदर दिखते हैं, लेकिन ये नहीं है कि आप अंदर से सुंदर हैं। आप विलेन भी हो सकते हैं। आप बड़ी फैमिली से हैं तो ये नहीं कि सबको छोटा करेंगे। आप सिंधिया फैमिली से हैं तो राजा हैं क्या आप!
यह बातें सुनकर ज्योतिरादित्य सिंधिया गुस्सा उठे। उन्होंने कल्याण बनर्जी को तगड़ा जवाब देते हुए कहा कि मेरे ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी की गई है, मेरा हक है जवाब देने का…अगर मेरे परिवार पर कलंक लगाने की कोशिश करेंगे और बेफिजूल की बातें करेंगे तो मुझसे बर्दाश्त नहीं होगा…
तब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों से एक दूसरे पर व्यक्तिगत टिप्पणी न करने का आग्रह किया। हालांकि दोनों नेता नहीं रुके। कल्याण बनर्जी ने फिर से ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कमेंट किया। तब सिंधिया भी फिर खड़े हुए और कहा कि सदन की गरिमा के खिलाफ कोई बोलेगा तो बर्दाश्त नहीं करेंगे। स्पीकर ओम बिरला ने दोनों को बैठाकर फिर से समझाया।
यह भी पढ़ें: कई टुकड़ों में बंटेगा एमपी का यह बड़ा जिला! पुनर्गठन के लिए बने परिसीमन आयोग की कवायद शुरु
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विवाद पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। बीजेपी ने टीएमसी सांसद को निलंबित करने की भी मांग की।
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विवाद पर सदन में जोरदार हंगामा हुआ। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। बीजेपी ने टीएमसी सांसद को निलंबित करने की भी मांग की।