बदला गया मेन्यू
एमपी के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मिड डे मील योजना के तहत स्कूल में एक वक्त का खाना खिलाया जाता है। इस योजना का सीधा उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखना है। इसी के चलते जहां पहले बच्चों को 2 दिन दाल दी जा रही थी। उसे अब बढ़ाकर 4 दिन किया जा रहा है। मेन्यू में मोटा अनाज भी शामिल किया जाएगा। यह अनाज अब बच्चों को सप्ताह में एक बार दिया जाएगा।
ऐसा होगा मेन्यू
जो नया मेन्यू जारी किया गया है उसके मुताबिक अब इन बच्चों को एक दिन मूंग की दाल और मौसमी सब्जी से बनी खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। सोमवार के दिन रोटी के साथ मौसमी सब्जी और फल, मंगलवार को दाल, चावल, सब्जी, बुधवार को मौसमी सब्जी, सोयाबीन की बड़ी वाली तहरी और दूध, गुरुवार के दिन रोटी और सब्जी डली हुई दाल, शुक्रवार को मौसमी सब्जी से बनी बाजरे की खिचड़ी और मूंग की दाल, शनिवार को दाल चावल और सब्जी परोसी जाएगी।