भोपाल

चाय पर चर्चा: सीएम ने मंत्री से कहा-विभागों के प्रयासों को और बढ़ाया जाए, समस्या हुई तो हम करेंगे सहयोग

राम खेलावन पटेल के पास पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विभाग की जिम्मेदारी है।

भोपालFeb 04, 2021 / 05:30 pm

Pawan Tiwari

चाय पर चर्चा: सीएम ने मंत्री ने कहा-विभागों के प्रयासों को और बढ़ाया जाए, समस्या हुई तो हम करेंगे सहयोग

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ चाय पर चर्चा कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को उन्होंने मंत्री राम खेलावन पटेल से आवास पर चर्चा की और विभाग की तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि राम खेलावन पटेल के पास पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण (स्वतंत्र प्रभार), विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण (स्वतंत्र प्रभार) विभाग की जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्द्धघुमक्कड़ जनजाति के साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण को प्राथमिकता दी जा रही है। वहीं, मंत्री पटेल ने अपने विभाग की नीतियों और योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से की।
राज्य मंत्री पटेल ने मुख्यमंत्री चौहान को विभागों के कल्याणकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जानकारी दी। मुख्यमंत्री चौहान को राज्य मंत्री श्री पटेल ने केन्द्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों से संपर्क कर योजनाओं के लिए अधिकतम राशि लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि विभागों के प्रयासों को और बढ़ाया जाये। इस दिशा में यदि कोई कठिनाई आई तो वे समाधान के लिए पूरा सहयोग प्रदान करेंगे।
राज्य मंत्री पटेल ने बरगी से वर्ष 2023 तक सतना में जल प्रदाय के लिए क्रियान्वयन के लक्ष्य और किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।

Hindi News / Bhopal / चाय पर चर्चा: सीएम ने मंत्री से कहा-विभागों के प्रयासों को और बढ़ाया जाए, समस्या हुई तो हम करेंगे सहयोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.