MUST READ : 24 अगस्त तक इस रूट की 13 ट्रेनें रद्द, बुकिंग टिकट पर मिलेगा पूरा रिफंड
इस सीजन 1141 मिमी बारिश: जुलाई की शुरुआत के बाद थमी बारिश ने 24 जुलाई को वापसी की थी। इसके बाद बारिश का लंबा दौर चला। मौसम विभाग ने 24 जुलाई से 22 अगस्त तक 30 दिनों के बीच महज तीन दिन ऐसे दर्ज किए, जब बारिश नहीं हुई। मौजूदा सीजन में 1141.5 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार जमीन में पानी तो हवा में नमी अधिक है। इससे धूप निकलते ही गर्मी और उमस में इजाफा होता है।
MUST READ : बाढ़ के कहर में डूबा राज्य, सिर्फ 10 दिनों में 25 लोगों ने गंवाई जान
सीजन में सातवीं बार खुले भदभदा के गेट, छोड़ा 60 एमसीएफ टी पानी
राजधानी में बुधवार रात हुई जोरदार बारिश के चलते बड़े तालाब का जल स्तर एक बार फिर अधिकतम सीमा को पार कर गया। ऐसे में फु ल टैंक लेवल एफ टीएल को 1666.80 फीट को बनाए रखने के लिए गुरुवार शाम भदभदा बांध के दो गेट खोले गए।
MUST READ : Janmashtami song mp3 : जन्माष्टमी के सुपरहिट भजन और गानों की देखिये पूरी लिस्ट
निगम से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार शाम पांच बजे गेट नंबर 05 एवं 06 खोले गए और करीब साढ़े तीन घंटे बाद रात 8.30 बजे बंद कर दिए गए। इस दौरान लगभग 60 एमसीएफ टी पानी छोड़ा गया। मालूम हो कि यह सातवीं बार है, जब भदभदा के गेट खोले गए। गुरुवार रात को हुई बारिश के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि शुक्रवार को दोपहर एक बार फिर भदभदा बांध के गेट खोले जाएं।
MUST READ : janmashtami : 23 और 24 को शुभ योग विद्यमान, बन रहा अमृत सिद्धि योग
डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ी राजधानी में डेंगू का कहर लगातार बढ़ रहा है। इस साल के आठ महीनों में 98 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में 6 और मरीज डेंगू से पीडि़त मिले हैं। मालूम हो कि बीते साल की तुलना में इस साल डेंगू के मामले दो गुना से ज्यादा सामने आए हैं।