आपको बता दें कि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें भोपाल जिले के अंतर्गत आने वाले नज़ीराबाद के मैनापुरा गांव की हैं। सोमवार को बारिश के बीच प्रसव पीड़ा होने पर महिला को अस्पताल ले जाना था। इस दौरान प्रसूता को खाट पर लिटाकर नाला पार करवाया गया। महिला को खाट पर लिटाकर नाला पार कराने के साथ साथ अस्पताल ले जाने के वीडियो सामने आए, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर सरकारी दावों की आलोचना का सबब बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- PUBG गेम खेलते खेलते हुआ प्यार, फिर उत्तराखंड से भाग आई लड़की, शादी होते ही घर पहुंची नैनीताल पुलिस
नाला पार करते समय इतने लोगों ने डाली जोखिम में जान
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, गांव में रास्ता न होने की वजह से प्रसूता को खटिया पर लेटाकर और बारिश से बचाने के लिए ऊपर से तिरपाल डालकर अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में एक उफनता नाला भी पड़ा, जिस पर कोई पुलिया न होने की वजह से स्थानीय लोगों द्वारा लोहे का गेट लगाया गया है। आमतौर पर लोग इसी गेट के सहारे पुलिया पार करते हैं। इसी तरह खटिया पकड़े लोगों ने अपने साथ साथ महिला और उसके अजन्में बच्चे की जान जोखिम में डालकर नाला पार किया। फिलहाल, सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि, वीडियो सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत बयां कर रहा है।