scriptपति के ऑफिस में बिजी होने के कारण गैर से इश्क लड़ा रही थी पत्नी, बच्चे ने खोल दी पोल | Married Women Cheat her husband by Extra Marital Affair | Patrika News
भोपाल

पति के ऑफिस में बिजी होने के कारण गैर से इश्क लड़ा रही थी पत्नी, बच्चे ने खोल दी पोल

पति व्यस्त, पत्नी लड़ा रही गैर से इश्क…

भोपालFeb 05, 2018 / 12:17 pm

Astha Awasthi

extra marital affairs

extra marital affairs

भोपाल। पापा के ऑफिस जाते ही मम्मी फोन पर चिपक जाती है और तरह-तरह की बातें करती हैं। तो कभी मंदिर जाने के बहाने मार्केट में घूमती हुई नजर आती हैं। कई बार तो मैंने स्वयं मम्मी का पीछा किया तो वह किसी गैर से मिल रही थी और घर से पार्लर जा रही हूं कहकर निकली थी। इसकी जानकारी जब पापा को दी तो वह भी मम्मी पर नजर रखने लगे। एक दिन जब मम्मी की चोरी पकड़ी तो मम्मी और पापा के बीच लड़ाई होने लगी जिसमें मम्मी ने पापा के काम में अधिक व्यस्त रहना और मम्मी की केयर नहीं करना बताया। मैडम इससे मेरी पढ़ाई और कॅरियर बहुत प्रभावित हो रहा है प्लीज मेरी मदद करिए। ये घटना भोपाल शहर में सिर्फ एक नहीं हैं ऐसी अनेक शिकायतें इन दिनों महिला थाना स्थित वीकेयर फॉर यू के हेल्प लाइन नंबर में पहुंच रही हैं। वीकेयर फॉर यू प्रभारी अकांक्षा शर्मा ने बताया कि अभी तक कुल २६३ शिकायतें हेल्प लाइन नंबर से प्राप्त हुई हैं, जिसमें से करीब १५८ शिकायतें इसी तरह की प्राप्त हुई हैं।

extra marital affairs

घर से गायब रहती है मम्मी

दसवीं कक्षा में पढऩे वाले एक छात्र ने अपनी मम्मी की शिकायत करते हुए बताया था कि पिता के ऑफिस जाने के बाद और वापस आने के पहले मम्मी घर से गायब रहती है और पूछने पर अपना काम करो कहती हैं। पिता से शिकायत का जब भी वह बोलता है तो मम्मी घर छोडऩे की धमकी देती है। मम्मी के इस तरह से घर से जाने से मैं टेंशन में रहता हूं जिसका असर पढ़ाई पर पढ़ता है।

extra marital affairs

गैर व्यक्ति के साथ कर रही थी डिनर

कॉलेज में पढऩे वाली एक छात्रा ने शिकायत में बताया कि उसकी मम्मी पार्लर के बहाने अन्य लोगों से मिलती है, जिसकी जानकारी किसी को भी नहीं है। एक दिन वह एक निजी रेस्टारेंट में गैर व्यक्ति के साथ डिनर कर रही थी। रेस्टोरेंट संचालक से जब टेबल बुक की जानकारी प्राप्त हुई तो वह कपल टेबल के नाम से बुक थी। पिता से शिकायत करने पर मम्मी आत्महत्या की धमकी देती।

शिकायत प्राप्त होने के बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया जाता है और परेशानी पूछी जाती है। यदि काउंसलिंग की जरूरत होती है तो आवेदन बनाकर काउंसलिंग कराई जाती है।
आकांक्षा शर्मा, उपनिरीक्षक, महिला थाना

Hindi News / Bhopal / पति के ऑफिस में बिजी होने के कारण गैर से इश्क लड़ा रही थी पत्नी, बच्चे ने खोल दी पोल

ट्रेंडिंग वीडियो